ट्रोलर्स पर बिफरीं स्वरा! कहा-फूल की फोटो को भी लोग ‘वीरे दी वेडिंग’ वाले मास्टरबेशन सीन से जोड़ देंगे

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने काम से ज्यादा बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। स्वरा पिछले दिनों तालिबान आतंकियों से हिंदुत्व की तुलना वाले ट्वीट को लेकर निशाने पर आ गई थीं। एक शख्स ने तो उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी। अब स्वरा ने ट्रोलर्स पर पलटवार किया है। स्वरा ने कहा कि अगर वे एक फूल की फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी तो लोग इसे लाइक करने के बजाय फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के मास्टरबेशन वाले सीन से जोड़ देंगे। स्वरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया। स्वरा ने अपनी इस पोस्ट का कैप्शन दिया है-Speak your truth. Stand your ground'


सोशल मीडिया पर शिष्टाचार नहीं : स्वरा

स्वरा ने लिखा कि सोशल मीडिया एक वर्चुअल पब्लिक प्लेस है जैसे सड़क और रेस्टोरेंट होते हैं लेकिन पब्लिक प्लेस पर जैसी सभ्यता और शिष्टाचार बनाए रखा जाता है वह सोशल मीडिया पर नहीं होता है। मैं एक फूल की तस्वीर भी पोस्ट नहीं कर सकती क्योंकि लोग इसे लाइक करने के बजाय वीरे दी वेडिंग के मास्टरबेशन वाले सीन से लिंक कर देंगे। यह बेहद भद्दा और साइबर सेक्सुअल हैरसमेंट हैं मगर मुझे लगता है कि इसके आगे झुकना नहीं चाहिए और ऑनलाइन ट्रोलिंग के कारण मेरी उपस्थिति को सीमित नहीं किया जा सकता। हम वर्चुअल पब्लिक प्लेस को नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल नहीं होने दे सकते।


मास्टरबेशन को लेकर स्वरा ने दिया था ये बयान

आपको बता दें कि फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा मास्टरबेशन करती नजर आई थीं, जिस पर जमकर बवाल मचा था। इस सीन को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान स्वरा ने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं की यौन इच्छाओं को अपराध माना जाता है। उन्होंने कहा था कि मास्टरबेशन एक प्राकृतिक चीज है, लेकिन लोगों ने स्क्रीन पर पहले ऐसे देखा नहीं था इसलिए इस बात को लेकर हाय-तौबा मचा रहे हैं।