सुष्मिता सेन हुईं 48 साल की, ललित मोदी के साथ रिश्ते को लेकर की खुलकर बात, कहा-मुझे गोल्ड नहीं डायमंड पसंद

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन आज रविवार (19 नवंबर) को अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उन्हें चाहने वाले सोशल मीडिया पर तरह-तरह से शुभकामनाएं और बधाइयां दे रहे हैं। सुष्मिता अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। सुष्मिता ने बड़े पर्दे से ब्रेक लेने के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर ‘आर्या’ और ‘ताली’ जैसे प्रोजेक्ट के साथ दमदार वापसी की। इस दौरान उनकी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है।

लंबे समय तक अपने से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप के बाद दो साल पहले उनसे ब्रेकअप हो गया था। हालांकि इन दिनों वे कुछेक मौकों पर फिर से साथ स्पॉट किए गए हैं। इस बीच सुष्मिता का नाम आईपीएल के पूर्व कमिश्नर व बिजनेसमैन ललित मोदी के साथ भी जुड़ा। अब सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की।

उल्लेखनीय है कि साल 2022 की शुरुआत में ललित मोदी ने ट्विटर पर अपनी और सुष्मिता की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए संकेत दिया था कि दोनों ने सगाई कर ली है और जल्दी ही शादी करने वाले हैं। इससे सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी। इसके बाद सुष्मिता ने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि उन्होंने शादी नहीं की है।

सुष्मिता सेन बोलीं, अगर मैं किसी से शादी करने जा रही होती तो...

सुष्मिता ने मिड डे के साथ बातचीत में कहा कि मैं इस बात से काफी हैरान थीं कि लोगों ने मेरे रिश्ते को कैसे आंका। मैंने इसे लेकर इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक पोस्ट डाली थी, क्योंकि कभी-कभी मुझे लगता है कि जब लोग चुप रहते हैं तो उनकी चुप्पी को कमजोरी या डर समझ लिया जाता है। मुझे बस एक पोस्ट डालने की जरूरत थी ताकि उन्हें पता चल सके कि मैं हंस रही हूं।

उसके बाद मेरा काम खत्म हो गया। मीम्स बहुत मस्त आ रहे हैं। मजा आ रहा है लेकिन क्या है ना किसी को अगर आप ‘गोल्ड डिगर’ बुलाते हो तो उसे मोनेटाइज मत करो कम से कम। और अपने फैक्ट चैक करिए, मुझे गोल्ड नहीं डायमंड पसंद हैं। खैर ये जिंदगी का एक अलग एक्सपीरियंस था, एक अलग फेज था और चीजें होती रहती हैं। और अगर मैं किसी से शादी करने जा रही होती तो मैं कोशिश नहीं करती। या तो मैं करती या नहीं करती।

बता दें कि सुष्मिता ने दो बेटियों रेने और अलीसा को गोद लिया हुआ है। 19 नवंबर 1975 को हैदराबाद में जन्मी सुष्मिता ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। सुष्मिता की पहली फिल्म 1996 में आई ‘दस्तक’ थी। बाद में वे कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं।