2 News : सुष्मिता ने कहा कुछ ऐसा कि लगने लगीं शादी की अटकलें, मां बनने वालीं हैं ‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी आने वाली वेबसीरीज 'आर्या अंतिम वार' के कारण लाइमलाइट में हैं। इस सीरीज के पिछले पार्ट जबरदस्त हिट रहे थे और सुष्मिता फिलहाल इसके प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान सुष्मिता ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बात की। ‘फिल्म कंपेनियन’ को दिए इंटरव्यू में सुष्मिता से जब शादी के ख्याल पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि पूरी दुनिया चाहती है कि मैं इस बारे में सोचूं।

इस स्टेज पर आकर मुझे सेटल हो जाना चाहिए लेकिन मैं इस पर ध्यान नहीं देना चाहती हूं। मैं इस बारे में बताना जरूरी समझती हूं कि शादी पर विश्वास करती हूं और इसका सम्मान भी करती हूं। मेरा सौभाग्य है कि मुझे कुछ अविश्वसनीय लोगों को जानने का मौका मिला, जिनमें मेरे 'आर्या' के डायरेक्टर राम माधवानी और मेरी प्रोड्यूसर अमिता माधवानी शामिल हैं जो बेहतरीन कपल्स में से एक हैं। हालांकि मैं कंपैनियनशिप और दोस्ती में ज्यादा भरोसा रखती हूं।

अगर दोस्ती है तो चीजें हो सकती हैं, लेकिन दोस्ती में वो सम्मान जरूरी है। और आजादी तो बहुत-बहुत जरूरी है। हां तो मैं आजादी को तवज्जो देती हूं। सुष्मिता का यह बयान सामने आने के बाद उनकी शादी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। फैंस को लग रहा है कि वह जल्दी ही खुशखबरी देंगी। बता दें कि सुष्मिता ने साल 2018 में रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था।

इसके बाद साल 2021 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। पिछले कुछ दिनों से रोहमन और सुष्मिता फिर से साथ-साथ घूमते नजर आ रहे हैं। बता दें कि 48 वर्षीय सुष्मिता अपने बॉयफ्रेंड रोहमन से 16 साल बड़ी हैं। सुष्मिता ने कई साल पहले दो बेटियां रीनी और अलिशा गोद ली थीं।

प्रिया मलिक अप्रेल में स्वागत करेंगी बच्चे का, मिसकैरेज के बारे में भी बताया

‘बिग ब्रदर ऑस्ट्रेलिया सीजन 11’ और ‘बिग बॉस सीजन 9’ से अपनी पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस प्रिया मलिक ने प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया है। वह पहली बार मां बनने वाली हैं। प्रिया और उनके पति करण बक्शी जल्द ही बेबी का इस दुनिया में स्वागत करेंगे। कपल ने साल 2022 में शादी रचाई थी। प्रिया ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं।

प्रिया ने बताया कि उनकी डिलीवरी अप्रैल में होने वाली है। प्रिया ने कहा कि हम इतनी जल्दी बच्चे की प्लानिंग नहीं कर रहे थे। बीते साल की शुरुआत में ही मैंने कंसीव कर लिया था, जिसके बाद मैं बेहद खुश थीं। हमें लगा कि चलो इसे गले लगाते हैं। वैसे भी मैं हमेशा से मां बनना चाहती थीं। मुझे इस बात का अंदाजा था कि मैं एक ऐसी उम्र में पहुंच रही हूं जहां मेरी बायोलॉजिकल क्लॉक दौड़ रही थी।

इसलिए मैं एग्स भी फ्रीज करवाने का विचार कर रही थीं लेकिन मैंने नैचुरली ही कंसीव कर लिया। हालांकि बाद में तीन महीने के अंदर ही मिसकैरेज हो गया और मैंने बच्चा खो दिया। लोग प्रेग्नेंसी की बातें करते हैं लेकिन मिसकैरेज की नहीं करते। ये एक बेहद मुश्किल दौर होता है। जब मैं दुबारा प्रेग्नेंट हुईं तो हर बार अल्ट्रासाउंड एग्जाम की तरह लगता था और डर था कि मैं फेल हो जाऊंगी।