2 News : ‘कंगुवा’ की शूटिंग के दौरान घायल हुए सूर्या, इन्होंने एक्टिंग छोड़ की खेती लेकिन नहीं पड़ी पार, हुए बर्बाद

साउथ के जाने-माने एक्टर सूर्या के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल सूर्या शूटिंग के दौरान एक हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। इस हादसे के बाद फिल्म यूनिट को तुरंत सतर्क कर दिया गया। उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। ये हादसा चेन्नई में फिल्म ‘कंगुवा’ की शूटिंग को दौरान हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार रात करीब 11 बजे एक सीन फिल्माते वक्त कैमरे का कैबल खराब हो गया और वह सूर्या पर गिर गया, जिसके कारण उनके कंधे में गंभीर चोट लग गई।

अभी वे अस्पताल में भर्ती हैं। प्रशंसक सूर्या की चिंता कर रहे हैं और उनसे सेट पर सावधानी बरतने का अनुरोध कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सूर्या को डॉक्टरों ने 2 सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है। कथित तौर पर सूर्या बहुत ज्यादा गंभीर चोट से बाल-बाल बच गए क्योंकि कैमरा उनके सिर पर नहीं गिरा। अगर ऐसा होता तो यह काफी गंभीर हो सकता था। अभी यह तय नहीं है कि सूर्या के स्वस्थ होने तक शूटिंग रुकेगी या नहीं।

बता दें कि सूर्या ने सिरुथाई शिवा के निर्देशन में पिछले साल ‘कंगुवा’ की शुरुआत की थी। फिल्म का फाइनल शूटिंग शेड्यूल चेन्नई की ईवीपी फिल्म सिटी में चल रहा है। सूर्या और एक्ट्रेस दिशा पटानी वाली 'कंगुवा' साल 2024 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। 'कंगुवा' के निर्माता इस फिल्म को 3D में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म 10 अलग-अलग भाषाओं में होगी, जो कई क्षेत्रों में लाखों दर्शकों तक पहुंचेगी।

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के एक्टर राजेश कुमार ने बताया अपना हाल

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ ने टीवी की दुनिया के दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसका हर किरदार लाजवाब था। इन्हीं में से एक ‘रोसेश साराभाई’ की भूमिका अभिनेता राजेश कुमार ने निभाई थी। राजेश की मासूमियत लोगों को गुदगुदाती थी। हाल ही में राजेश ने एक्टिंग से पीछे हटने और खेती पर ध्यान देने के फैसले पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि उन्हें जिस तरह का काम मिल रहा था, वह पसंद नहीं था। वे उससे बिल्कुल संतुष्ट नहीं थे।

राजेश ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान बताया कि वर्ष 2017 में मैंने अभिनय से दूरी बनाने का फैसला किया। मैंने पिता से कहा कि मैं पैतृक भूमि पर काम करना चाहता हूं और वे मान गए। मैंने लगातार पांच साल तक खेती की। मैंने 20 एकड़ जमीन पर 15000 पेड़ लगाए और बाढ़ के चलते वे सब बह गए। चार साल बीत गए और फिर महामारी आ गई। लॉकडाउन के कारण मेरी बचत भी खत्म हो गई।

मेरी जेब में कुछ भी नहीं था और मेरे ऊपर कर्ज था, जिसके चलते और दबाव बढ़ रहा था। मुझे यह बात समझ में आ गई है कि अगर आप कुछ सार्थक करना चाहते हैं तो आपको खुद से परे सोचना शुरू करना होगा। बता दें कि 48 वर्षीय राजेश ने एक्टिंग की शुरुआत साल 1999 में ‘एक महल हो सपनों’ का सीरियल से की थी। इसके बाद से वे कई सीरियल में काम कर चुके हैं।