श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ दर्शकों का लगातार दिल जीत रही है। इस फिल्म से एक बार फिर फैंस के साथ बॉक्स ऑफिस की तबीयत भी खुश हो गई। इससे पता चलता है कि लोग आज भी सिनेमाघरों में जाकर फिल्मों का मजा लेना चाहते हैं, बर्शते उनमें कोई खास बात हो। ‘स्त्री 2’ लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर रही है। कहते हैं कि पूत के लक्षण पालने में ही नजर आ जाते हैं, उसी तरह से ‘स्त्री 2’ की शुरुआत ने ही दिखा दिया कि फिल्म कितनी बुलंदियां छू सकती है।
फिल्म सफलता के झंडे गाड़ इससे जुड़ी पूरी टीम को खुशियां मनाने का मौका दे रही है। अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म को 14 अगस्त की देर रात रिलीज कर दिया गया था, जिससे इसने पेड रिव्यू से 8.5 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद 15 अगस्त को दिनभर चले फुल शो के साथ 51.8 करोड़ की बेहतरीन ओपनिंग ली। फिल्म ने शुक्रवार को 31.4 करोड़, शनिवार को 43.85 करोड़, रविवार को 55.9 करोड़ कमाए। अब इसकी पांचवें दिन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने सोमवार पर रक्षाबंधन की छुट्टी का फायदा उठाते हुए 37 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म की कुल कमाई 228.45 करोड़ रुपए पहुंच गई है। इसके साथ ही ‘स्त्री 2’ इस साल भारत में सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस के मामले में ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ (211.71 करोड़) को पछाड़ दिया है। ‘स्त्री 2’ में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना के भी महत्वपूर्ण रोल हैं। यह 2018 की फिल्म ‘स्त्री’ का सीक्वल है।
‘खेल खेल में’ और ‘वेदा’ भी 15 अगस्त को ही हुई थीं रिलीज‘स्त्री 2’ के आगे अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘वेदा’ दोनों का भट्टा बैठ गया है। पहले बात करते हैं ‘खेल खेल में’ की। 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म दर्शकों को खींच नहीं पा रही है। फिल्म ने 5 दिन में सिर्फ 15.95 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इसने सोमवार (19 अगस्त) को 1.90 करोड़ का कारोबार किया। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5.05 करोड़, दूसरे दिन 2.05 करोड़, तीसरे दिन 3.1 करोड़ और चौथे दिन 3.85 करोड़ कमाए थे।
डायरेक्टर मुदस्सर अजीज की फिल्म में तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, आदित्य शील, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल भी है। फिल्म का बजट 100 करोड़ है। अब नजर डालते हैं ‘वेदा’ पर। ‘वेदा’ का भी बुरा हाल है। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने पांचवें दिन 1.50 करोड़ ही कमाए।
‘वेदा’ ने पहले दिन 6.28 करोड़, दूसरे दिन 1.8 करोड़, तीसरे दिन 2.7 करोड़ और चौथे 3.2 करोड़ बटोरे थे। इसका ओवरऑल कलेक्शन 15.50 करोड़ हुआ है। डायरेक्टर निखिल आडवाणी की फिल्म में जॉन, शरवरी वाघ, तमन्ना भाटिया, अभिषेक बनर्जी, आशीष विद्यार्थी, क्षितिज चौहान की अहम भूमिका है।