बेगम जान में जलवे बिखेरेंगी ये अभिनेत्रियां

विद्या बालन हिंदी सिनेमा कीएक प्रचलित आदाकारा है।विद्या अपनी एक्टिंग के लिए पलहे हे लोहा मनवा चुकी है। पिछले कुछ समय से विद्या एक वेरसीटीले एक्ट्रेस के रूप मे उभर के आई है। विद्या बालन की दमदार एक्टिंग का एक और नमूना दर्शको को14 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली सिर्जित मुख़र्जी द्वारा निर्मितफिल्म बेगम जान में देखने को मिलेगा। बेगम जान महिलाओं पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म में महिलाओंपर हो रहे आत्याचार को दर्शाया गया है। इस फिल्म में विद्या बालन के आलावा और भी कई ऐसी आदाकारा है जो असल जिंदगी में भी खास मुकाम हासिल कर चुकी है।

विद्या बालन

 विद्या बालन हिंदी सिनेमा की एक प्रचलित आदाकारा है जो इस फिल्म में मुख्य भूमिका बेगम जान का किरदार निभा रही है।

पल्लवी शारदा-

  पल्लवी शारदा एक इंडो-ऑस्ट्रेलियन एक्ट्रेस और ट्रेनड भरत नाटयम डांसर है जो फिल्म बेगम जान में गुलाबो का किरदार निभा रही है। पल्लवी 2010 की मिस इंडिया ऑस्ट्रेलिया रही हुई है।

गौहर खान-

गौहर खान एक मॉडल है और कई हिंदी फिल्मो में काम कर चुकी है। गौहर बिग बॉस की विनर भी रह चुकी है। इस फिल्म में ये रुबीना का किरदार निभा रही है।

फ्लोरा सैनी-

 फ्लोरा सैनी एक्ट्रेस है जो कई फिल्मो में काम कर चुकी है और इस फिल्म मे ये मैना का किरदार निभा रही है।

मिष्टी-

मिष्टी इंडियन फिल्म एक्ट्रेस है जो इस फिल्म में शबनम का किरदार निभा रही है। मिष्टी को इन्द्राणी के नाम से भी जाना जाता है।

रिद्धिमा तिवारी-

रिद्धिमा तिवारी इंडियन टेलीविज़न एक्ट्रेस है जो कई सालो से छोटे परदे पर काम कर रही है। इस फिल्म में ये अम्बा का किरदार निभा रही है।

पूनम राजपूत-

 पूनम राजपूत एक्ट्रेस है। पूनम इस फिल्म में रानी का किरदार निभा रही है।

इला अरून -

 इला अरुन राजस्थानी फोक पॉप सिंगर है। इला मर्दानी आवाज में गाने के लिए प्रचलित है जो फिल्म बेगम जान में अम्मा का किरदार निभा रही है।

रविजा चौहान-

रविजा चौहान एक्ट्रेस है जो इस फिल्म में लता का किरदार निभा रही है।

प्रियंका सेठिया-

 प्रियंका सेठिया एक्ट्रेस है। इस फिल्म में प्रियंका जमीला का किरदार निभा रही है।

ग्रेसी गोस्वामी-

 ग्रेसी गोस्वामी हिंदी सिनेमा में बाल अदाकारा है। ग्रेसी ने अपने करियर की शुरुआत कलर्स टीवी पर प्रदर्शित सिरियल बालिका वधु से की थी, इस फिल्म में ग्रेसी लाडली का किरदार निभा रही है