सुषमा स्वराज के निधन पर अदनान सामी ने कहा - वो मेरी मां समान थीं

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन के बाद देश में शोक की लहर है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। वही पाकिस्तान की नागरिकता छोड़ भारत के नागरिक बने अदनान सामी सुषमा स्वराज के निधन से सकते में हैं। उन्होंने कहा कि इस दुखद खबर से सिर्फ वो ही नहीं बल्कि उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। उन्होंने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ की कुछ खास तस्वीरें साझा कीं। अदनान सामी ने ट्वीट किया, 'मेरा परिवार और मैं इस दुखद खबर से सकते में हैं। सुषमा स्वराज जी का आकस्मिक निधन सभी के लिए दुखद है। हमारे लिए वो मां समान थीं और देश की बेहद सम्मानित राजनेता। एक असाधारण वक्त और एक बहुत प्यार, देखभाल और गर्मजोशी से मिलने वाली शख्सियत थीं। हम उन्हें बहुत याद करेंगे।'

बता दे, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। सुषमा स्वराज साल 2014 ने विदेश मंत्रालय का पदभार संभाला था। लेकिन तबियत नासाज होने के चलते उन्होंने 2019 के चुनावों में हिस्सा नहीं लिया था। वो लंबे अर्से से बीमार चल रही थीं और बीते दिनों उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था।