Sikandar BO Day 2: ईद पर नहीं चला सलमान का जादू, सिकंदर की कमाई में आया मामूली उछाल

सलमान खान और उनकी ईद पर रिलीज़ होने वाली फ़िल्में सिनेमा प्रेमियों के लिए लंबे समय से एक बड़ा इवेंट रही हैं। हर साल उनके फैंस ईद पर उनकी फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार करते हैं, और सलमान भी अपनी फिल्मों से उन्हें खुश करने की कोशिश करते हैं। इस साल उन्होंने बहुप्रतीक्षित फ़िल्म ‘सिकंदर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, जो लंबे समय से चर्चा में थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर मिली ठंडी प्रतिक्रिया से यह साफ हो गया कि फ़िल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी। इसके बावजूद, ईद के दिन फ़िल्म को जबरदस्त बूस्ट मिला, जिससे भारत में इसकी कुल कमाई ₹55 करोड़ तक पहुंच गई।

‘सिकंदर’ का भारत में दूसरे दिन का कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘सिकंदर’ ने भारत में ₹26 करोड़ की ओपनिंग की। सोमवार को ईद के मौके पर फ़िल्म की कमाई में उछाल आया और इसने ₹29 करोड़ का बिजनेस किया। हिंदी संस्करण में इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 24.60% रही।

सुबह के शो – 8.38%
दोपहर के शो – 26.70%
शाम के शो – 30.18%
रात के शो – 33.12% (सबसे ज्यादा)

‘सिकंदर’ बनाम ‘छावा’

इस साल फरवरी में रिलीज़ हुई विक्की कौशल की फ़िल्म ‘छावा’ ने भारत में ₹31 करोड़ और वर्ल्डवाइड ₹54 करोड़ की शानदार ओपनिंग की। इसने 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया। जब ‘सिकंदर’ रिलीज़ हुई, तो उम्मीद थी कि सलमान खान की यह फ़िल्म इस रिकॉर्ड को तोड़ देगी। हालांकि, इसकी ओपनिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही।

‘सिकंदर’ – फिल्म से जुड़ी खास बातें

प्रसिद्ध निर्देशक ए.आर. मुरुगदास द्वारा निर्देशित ‘सिकंदर’ से सलमान खान ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। उनकी पिछली फ़िल्म 2023 में रिलीज़ हुई थी, और ‘सिकंदर’ को पहले 2024 में रिलीज़ किया जाना था, लेकिन इसमें देरी हो गई। इस फ़िल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।