राहुल महाजन ने कहा - सिद्धार्थ को देखकर शहनाज का चेहरा पीला पड़ गया था, मां के आंखों में आंसू तो थे लेकिन...

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन हो गया था। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उनका परिवार उन्हें सुबह करीब 10:30 बजे कूपर अस्पताल लाया था। जांच में पता चला कि उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी। वहीं, आज शुक्रवार को सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कूपर हॉस्पिटल की ओर से मुंबई पुलिस को सौंप दी गई है। कुछ देर में आधिकारिक तौर पर मुंबई पुलिस यह खुलासा करेगी कि 40 साल के अभिनेता की मौत की असली वजह क्या थी। ओशिवारा पुलिस स्टेशन के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रिपोर्ट में सिद्धार्थ की बॉडी पर कोई भी बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। उधर, सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनके दोस्तों और जानने वालों का उनके घर पर तांता लगा है। हर कोई सिद्धार्थ को याद कर भावुक हो रहा है। सिद्धार्थ के घर पहुंचने वालों में राहुल महाजन का नाम भी है। राहुल महाजन और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच अध्यात्मिक रिश्ता था। वो कई सालों से एक दूसरे से जुड़े थे। राहुल महाजन ने उनके घर पहुंचकर उनकी मां और शहनाज के मुलाकात की और बताया कि उनकी क्या हालत है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए राहुल ने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनका एक अध्यात्मिक रिश्ता था वो अक्सर उनसे अध्यात्मिक बातें किया करते थे। हम लोग एक साल से नहीं मिले थे लेकिन कुछ बदला नहीं था। राहुल ने ये भी बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला के पिता का निधन भी दिल का दौरान पड़ने से ही हुआ था। इस मामले में कोई फाउल प्ले नहीं है लेकिन ये इंसानी प्रकृति हैं। राहुल ने कहा कि सिद्धार्थ एक अलग तरह के इंसान थे।

सिद्धार्थ की मां के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, 'वो एक मजबूत महिला हैं उनका आंखों में आंसू तो थे, लेकिन फिर भी वो काफी स्ट्रांग नजर आ रही थीं।'

उन्होंने मुझसे कहा, 'मौत तो होनी है लेकिन इतनी जल्दी नहीं जाना चाहिए था। वो एक मां हैं, कोई भी मां कैसे खुद के जीते जी अपने बेटे की मौत को देख सकती हैं।'

सिद्धार्थ के घर राहुल ने शहनाज गिल से भी मुलाकात की, जहा वो पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज करवा रही थी। उन्होंने कहा, 'सिद्धार्थ को देखकर शहनाज का चेहरा पीला पड़ गया था। शहनाज को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई बड़ा तूफान अभी-अभी उनके पास से गुजरा हो जिसमें सब कुछ बह गया हो' आपको बता दे कि शहनाज की बिगड़ती हालत को देखते हुए उनके भाई शहबाज भी मुंबई पहुंच गए हैं। मालूम हो कि फैंस के बीच सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी ‘सिडनाज़’ के नाम से पॉपुलर थी। दर्शक ‘सिडनाज़’ को एक साथ छोटे पर्दे पर देखना काफी पसंद करते थे।

कई लोग ज्यादा जिम को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं। लेकिन राहुल ने कहा कि उन्होने एक्साइस में टाइम लिया, डेढ़ घंटे की एक्साइज को वो 3 घंटे में किया करते थे। इसलिए ज्यादा मेहनत वाली कोई बात नहीं है उनकी खाने की आदत भी अच्छी थी वो शाकाहारी थे।

उन्होंने कहा, 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चाहे कुछ भी हो लेकिन हमने एक इंसान को खोया है। मां ने अपना बेटा खोया है क्या फर्क पड़ता है कि मौत की वजह क्या थी? पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मीडिया के लिए जरूरी हो सकती है इससे परिवार को कोई फर्क नहीं पड़ता।'

राहुल ने कहा, 'मुझे सिद्धार्थ से डर लगता था। क्योंकि उसका शरीर काफी बड़ा और मजबूत था। वो मुझे इतनी कसकर गले लगाते थे कि मैं कहता था कि मेरी हड्डी टूट जाएगी। मुझे लगता था कि क्या होगा कि वो अगर वो मुझे एक मुक्का मार दे, थोड़ा सा सनकी थी लेकिन स्वीट वे में। गुस्सा होने के बाद वो सॉरी भी बोल देता था। अब मुझे अपने दोस्त की याद आ रही है।'

सिद्धार्थ शुक्ला ने एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया और टीवी शो 'बाबुल का आंगन छूटे ना' में प्रमुख भूमिका के साथ अभिनय की शुरुआत की।

बाद में वे 'जाने पहचानने से... ये अजनबी', 'लव यू जिंदगी' जैसे शो में नजर आए, लेकिन बालिका वधु सीरियल ने उन्हें मशहूर बना दिया था।