ये रिश्ता...से विदाई ले चुकीं शिवांगी ने भीगी पलकों के साथ लिखा..., काम्या की राजनीतिक पारी शुरू

स्टार प्लस पर कई सालों से चल रहे सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का ‘कार्तिक-सीरत/नायरा’ ट्रैक खत्म हो चुका है। एक्ट्रेस शिवांगी जोशी 6 साल से नायरा का किरदार निभा रही थीं। शिवांगी शो छोड़ने के दो दिन पहले ही काफी उदास हो गईं। शिवांगी को लेकर प्रोड्यूसर राजन शाही भी बेहद इमोशनल हो गए और अपनी टीम व क्रू मेंबर्स के सामने ही रो पड़े। सीरियल की कहानी अब कार्तिक-नायरा की दोनों बेटी आरोही व अक्षरा और बेटे कायरव के ट्रैक पर चलने के लिए तैयार है।

शिवांगी ने शो छोड़ने पर एक इमोशनल नोट शो और शो मेकर्स के नाम लिखा। उन्होंने लिखा, ‘ऐसा पहली बार हो रहा है जब मैं अपने मन की बात लिख रही हूं और बयां कर रही हूं। मेरे आंसू बह रहे हैं। जिंदगी में एक वक्त आता है जब आपकी मुलाकात नए लोगों से होती है। इसके बाद वे आपके दिल में बस जाते हैं। साल 2016 में मेरी जिंदगी में वो पल आया था, जब मैंने ये रिश्ता के सेट पर कदम रखा था।


‘ये शो नहीं मेरी जिंदगी, मेरा घर था’

शिवांगी ने आगे लिखा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि YRKKH सेट मेरा सैकंड होम बन जाएगा। वो लोग जिन्हें मैं जानती तक नहीं थी वो मेरा परिवार बन जाएंगे। करीब 6 सालों से मैं ‘ये रिश्ता..’ से जुड़ी हुई हूं, मैं बहुत प्राउड फील करती हूं। ये शो नहीं मेरी जिंदगी, मेरा घर था, जहां मैं हंसी, रोई, खूब जोक्स मारे, रैंडमली डांस किया। नए-नए लुक्स से एक्सपरिमेंट करते हुए अजीब-अजीब शक्लें बनाईं। डायरेक्टर से डांट खाई, तारीफें भी हुईं। दो दिन पहले जब मैं वहां थी तो लगा जैसे मेरी विदाई होने जा रही है। राजन सर मुझे मौका देने के लिए शुक्रिया, मुझ पर इतना भरोसा करने के लिए शुक्रिया।’ सेट पर केक कटिंग के साथ शिवांगी का फेयरवेल किया गया।


एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली

बिग बॉस फेम टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने अब पोलिटिक्स में भी एंट्री कर ली है। काम्या बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। काम्या ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। काम्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे कई बार सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर राय भी सामने रखती रही हैं। पहले ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि काम्या जल्द ही कांग्रेस से जुड़ सकती हैं। काम्या का रुझान लंबे समय से राजनीति की ओर था, लेकिन एक्टिंग और बिजी शेड्यूल की वजह से वे ऐसा नहीं कर पा रही थीं।

हालांकि अब जब उनका शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' खत्म हो गया है, तो उन्होंने राजनीति में आने का फैसला कर लिया। वैसे काम्या कई सफल टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। बिग बॉस सीजन-7 में दर्शकों ने उनकी खूब सराहना की थी। हाल ही करवा चौथ के मौके पर काम्या ने पति के साथ जश्न मनाने का वीडियो शेयर किया था। इस दौरान उन्होंने गुलाबी लहंगा पहन रखा था। काम्या ने कई फोटो भी फैंस के लिए शेयर की थी। काम्या ने पिछले दिनों बिग बॉस में करण कुंद्रा द्वारा शमिता शेट्टी को आंटी कहने पर भी आपत्ति जताई थी।