2 News : ये है शहनाज की अगली फिल्म, एक्ट्रेस ने शेयर की Photos, सनी ने अपने AI अवतार को लेकर कहा...

एक्ट्रेस शहनाज गिल 'बिग बॉस सीजन 13' के बाद से हमेशा लाइमलाइट में रही हैं। उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में लगातार हलचल जारी है। ‘बिग बॉस’ के दौरान शहनाज और एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला काफी करीब आ गए थे। शो के बाद भी उनकी दोस्ती चलती रही। हालांकि साल 2021 में सिद्धार्थ की हार्ट अटैक से मौत के बाद यह जोड़ी टूट गई। शहनाज धीरे-धीरे सदमे से उबर अब एक्टिव हो चुकी हैं। इन दिनों उनका नाम सिंगर गुरु रंधावा के साथ जुड़ रहा है।

पिछले साल सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद शहनाज 'थैंक यू फॉर कमिंग' में नजर आई थीं। अब उनकी एक और फिल्म का ऐलान हो गया है। वह ‘फुकरे’ फेम अभिनेता वरुण शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। शहनाज ने आज शनिवार (20 जनवरी) को फिल्म की घोषणा की। उनकी फिल्म का नाम 'सब फर्स्ट क्लास' है। शहनाज ने दो तस्वीरें शेयर कीं।

एक तस्वीर में शहनाज क्लैपर पकड़े हुए वरुण और मेकर्स के साथ पोज दे रही हैं। एक तस्वीर सिर्फ क्लैपर की है। इसका मतलब है कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शहनाज ने कैप्शन में लिखा, “2024 की शुरुआती होती है।” फिल्म का डायरेक्शन बलविंदर सिंह जंजुआ कर रहे हैं। वे 'अनफेयर एंड लवली' और 'फिरंगी' जैसी फिल्में बना चुके हैं। फिल्म का निर्माण मुराद खेतानी, ज्योति देशपांडे और बलविंदर सिंह कर रहे हैं।

मैं AI को खतरा नहीं, बल्कि एक नए साधन के रूप में देखती हूं : सनी लियोनी

एक्ट्रेस सनी लियोनी ने साल 2019 में पूजा भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था। सनी हाल ही में अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) अवतार के साथ आने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बनीं और उन्होंने स्वीकार किया कि वह इसे खतरे के रूप में नहीं देखती हैं। सनी ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा कि यह जरूरी है कि हम सचेत रहें क्योंकि हम इस तरह का काम करने वाले पहले व्यक्ति हैं।

बहुत सारे सवाल और जिज्ञासाएं हैं, हमें उनका जवाब देने के लिए जिम्मेदार होना चाहिए। मैं सुनिश्चित करना चाहती हूं कि मेरा AI अवतार लोगों के किसी भी प्रकार के भावनात्मक संकट का जवाब देने और उसका पता लगाने में भावनात्मक रूप से ही जुड़ा हुआ हो। साथ ही मदद मांगने पर सुविधा भी उपलब्ध कराए। मैं AI को खतरा नहीं, बल्कि एक नए साधन के रूप में देखती हूं।

हमें इसे उसी तरह अपनाना होगा, जैसे बाकी तकनीकों को अपनाया है। AI कलाकारों के लिए उनके डिजिटल दायरे का विस्तार करने की संभावना बढ़ाता है। AI अवतार के पास ज्यादा लोगों तक पहुंचने और बात करने की क्षमता है। ऐसे में अगर सही तरीके से इसका इस्तेमाल किया जाएगा तो कई नए रास्ते और कार्यक्षेत्र खोले जा सकते हैं।