‘नमक इस्क का’ फेम शीतल ने की शादी, इंटीमेट सीन के बाद कुब्रा को आया रोना, शिल्पा को मिली राहत

टीवी एक्ट्रेस शीतल तिवारी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड कृष के साथ विवाह बंधन में बंध गई हैं। कृष-शीतल ने कोर्ट में शादी की है। सोशल मीडिया पर शादी की फोटो वायरल हो रही हैं। शीतल ने टीवी शो 'नमक इस्क का' से शौहरत बटोरी। शीतल बेहद खूबसूरत लुक में दिख रही हैं। शीतल ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके परिवार ने दोनों पर जल्द ही शादी करने का दबाव डाला था। ऐसे में कोर्ट में शादी करने का फैसला किया। उनके पास अरेंज मैरिज करने का समय नहीं था। शीतल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में फोटो शेयर की है, जिसमें कपल वेडिंग रिंग दिखाते नजर आ रहे हैं। शीतल ने बताया कि उनकी कृष से पहली मुलाकात सात साल पहले फेसबुक पर हुई थी। कृष ने उन्हें प्रपोज किया था।


सेक्रेड गेम्स में कुब्रा सैत ने नवाजुद्दीन के साथ किया था काम

मशहूर थ्रिलर वेबसीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ में कुब्रा सैत को काफी वाहवाही मिली थी। उन्होंने एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ सीरीज में इंटिमेट सीन फिल्माने के बाद अपनी हालत का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इसे सात बार फिल्माया जाना था क्योंकि निर्देशक अनुराग कश्यप को सात अलग-अलग एंगल से शॉट्स की जरूरत थी। कुब्रा ने कहा कि मैंने जो पहला टेक लिया, उन्होंने मेरे से कहा कि हम अगला वाला जल्दी शूट कर लेंगे। फिर दूसरी बार भी उन्होंने ऐसा ही कहा।

तीसरी बार में उन्होंने कैमरा नवाज की तरफ शिफ्ट कर दिया। फिर हमने कुछ और किया। और सातवीं बार, जब मैंने यह किया तो मैं रोने लगी। मैं उस समय सचमुच रोने लगी थी और मैं काफी इमोशनल भी थी। वह मेरे पास आए और कहा कि 'धन्यवाद। मैं आपसे बाहर मिलता हूं?' तब मुझे पता चला कि सीन खत्म हो गया है। जैसे ही सीन खत्म हुआ, मैं फर्श पर ही पड़ी रहीं और रोने लगीं।


ठगी के केस से हटा शिल्पा और उनकी मां का नाम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोसिस वेलनेस सेंटर कंपनी की फ्रेंचाइजी में ठगी के मामले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा को बड़ी राहत मिली है। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले से शिल्पा और सुनंदा का नाम हटा दिया है। गोमती नगर निवासी ज्योत्सना सिंह ने विभूति खंड थाने में इन दोनों के साथ शिल्पा की मैनेजर किरण बावा समेत कई लोगों पर 1.36 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर के मुताबिक कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ज्योत्सना के साथ यह ठगी की गई थी। ज्योत्सना ने आरोप लगाया था कि किरण बावा ने अपने साथ शिल्पा के कई वीडियो दिखाकर झांसे में लेकर उन्हें फ्रेंचाइजी दिलवा दी थी।

उन्होंने विभूति खंड में किराये की दुकान लेकर, साज सज्जा पर काफी खर्च कर सेंटर की शुरुआत भी कर दी थी। कंपनी ने वादा किया था कि सेंटर का उद्घाटन शिल्पा करेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जबकि शिल्पा को बुलाने के लिए उनसे 11 लाख रुपए मांगे गए। कुछ समय बाद किरण ने सेंटर पर कब्जा कर लिया जबकि ज्योत्सना के 1.36 करोड़ रुपए सेंटर पर खर्च हो चुके थे।