इस एक्शन फिल्म में दिखेंगे शाहिद, बंटी और बबली-2 का प्रमोशन शुरू, इन पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप

एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने घोषणा की है कि वे ब्रिगेडियर बुलसारा के जीवन की घटनाओं को लेकर भूषण कुमार के साथ अगली एक्शन फिल्म 'बुल'' के लिए काम करेंगे। 1980 के दशक पर बेस्ड फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर करेंगे। शाहिद भारतीय सेना की वर्दी में नजर आएंगे। फिल्म को टी-सीरीज द्वारा अमर बुटाला और गरिमा मेहता के साथ बैंकरोल किया जा रहा है।

शाहिद ने कहा कि यह एक ऐसे पैराट्रूपर की भूमिका निभाने का सौभाग्य है, जो अब अपनी सटीकता और बहादुरी के लिए प्रतिष्ठित हैं, जिन्होंने एक ऐतिहासिक और निःस्वार्थ मिशन के माध्यम से अपने लड़कों का नेतृत्व किया था। फिल्म 2022 में किसी समय फ्लोर पर आएगी। टी-सीरीज के एमडी भूषण कुमार ने कहा कि मैं बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह के शानदार प्रदर्शन के बाद शाहिद के साथ एक बार फिर से काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। निर्देशन आदित्य निंबालकर करेंगे। शाहिद की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म जर्सी रिलीज के लिए तैयार है।


द बिग पिक्चर शो के सेट पर पहुंचे सैफ और रानी

‘हम तुम’ फिल्म के बाद सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की जोड़ी एक बार फिर अपना जादू चलाने के लिए तैयार है। दोनों बंटी और बबली-2 में नजर आएंगे। फिल्म 19 नवंबर को रिलीज होगी लिहाजा कलाकार प्रमोशन में जुट गए हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए बुधवार को पूरी स्टार कास्ट हाल ही शुरू हुए रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर के सेट पर पहुंची। इस दौरान सभी की शानदार तस्वीरें पैपराजी के कैमरों में कैद हुईं और इनका मस्तमौला अंदाज भी। सैफ और रानी के साथ फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी व शरवरी वाघ भी हैं।

वे भी शो पर पहुंचे थे। सिद्धांत और रानी का मस्तीभरा अंदाज हर किसी को पसंद आया। दोनों ने खूब पोज दिए। रानी फंकी लुक में दिखीं। उन्होंने कलरफुल प्लाजो के साथ व्हाइट लूज टॉप कैरी किया था। बंटी और बबली का पहला पार्ट वर्ष 2005 में रिलीज हुआ था। उसमें रानी के साथ अभिषेक बच्चन थे। अमिताभ बच्चन की भी खास भूमिका थी।


रोबोट 2 फिल्म के डायरेक्टर के दामाद के खिलाफ एफआईआर

रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर चर्चित फिल्म ‘रोबोट 2’ का निर्देशन कर चुके एस. शंकर के दामाद रोहित दामोदरन के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पेशे से क्रिकेटर रोहित समेत 5 लोगों पर 16 साल की एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। मेट्टुपलयम पुलिस स्टेशन में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता ने सबसे पहले तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मदुरई पैंथर्स क्रिकेट टीम के कोच थमराइकन्नन के खिलाफ प्रबंधन के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी।

जब कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वह पुडुचेरी बाल कल्याण समिति (पीसीडब्लूसी) के पास जा पहुंची। उसकी शिकायत के बाद पीसीडब्ल्यूसी ने थाने में कोच थमराइकन्नन और जयकुमार, मदुरई पैंथर्स क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष दामोदरन और उनके बेटे रोहित दामोदरन और सचिव वेंकट के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। यौन उत्पीड़न की घटना तब हुई जब वह क्रिकेट की कोचिंग के लिए क्रिकेट क्लब गई थी।