शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की इन दिनों कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पिछले दिनों सुहाना अपने पूरे परिवार के साथ मालदीव छुटि्टयां मनाने गई थीं। यहां से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं । शाहरुख खान ने भी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। अब सुहाना की मालदीव से अनदेखी तस्वीर वायरल हो रही है। इस फोटो में सुहाना खान एकदम रिफ्रेशिंग हॉलिडे मूड में नजर आ रही हैं। फोटो में सुहाना ने वाइट एंड ब्लू कलर की ओपन चैक शर्ट, ब्लू ट्यूब टॉप और लाइट ब्लू डेनिम शॉर्ट्स पहना हुआ है। इस फुली ब्लू आउटफिट के साथ सुहाना ने बोट पर बैठकर समुद्र के नीले पानी वाले बैकग्राउंड के साथ फोटो क्लिक कराई है। ये ब्लू बैकग्राउंड सुहाना की फोटो में चार चांद लगाता नजर आ रहा है। सुहाना इस स्टनिंग फोटो में काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस फोटो को सुहाना के फैन पेज से शेयर किया गया है। सुहाना की इस फोटो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। सुहाना अब स्टार किड ही नहीं फैशन इंसपिरेशन भी बनती जा रही हैं।
दरअसल सुहाना खान हाल ही में शाहरुख खान, गौरी खान, आर्यन खान और अबराम खान के साथ मालदीव हॉलिडे मनाने गई थीं। उनकी ये नई पिक्चर उसी हॉलिडे डायरी से है। सुहाना खान वैसे अक्सर अपने फैशनसेंस को लेकर चर्चा में रहती हैं। जब-जब उनका कोई नया फोटो सामने आता है तो सोशल मीडिया पर फैन्स का उन्हें खूब प्यार मिलता है। वैसे मालदीव वेकेशन डायरी से भी शाहरुख खान और गौरी खान ने अपने बच्चों के कई फोटोज शेयर किए थे।
सुहाना के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है। सुहाना ने 2018 में वोग मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, 'अभी बहुत कुछ है सीखने के लिए और इसीलिए जल्दबाजी में कुछ शुरू नहीं करना है। पहले मैं यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करना चाहती हूं।'