शान से बढ़ रही है सफलता के रथ पर सवार ‘गदर 2’, छठे दिन कमाए इतने, ‘जेलर’ और ‘ओएमजी 2’...

बड़े पर्दे पर अपने तूफानी अंदाज के लिए मशहूर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने लोगों को अपने मोहपाश में जकड़ रखा है। लोगों के कदम खुब ब खुद यह फिल्म देखने के लिए थिएटर की ओर बढ़ रहे हैं। फिल्म में जब हिंदुस्तान-पाकिस्तान का तड़के के साथ सनी जैसा हीरो हो तो यह स्वाभाविक सा लगता है। फैंस के ऐसे रिस्पोंस से फिल्म इंडस्ट्री में भी जान आ गई है, जो कोरोनाकाल में सुस्त पड़ गई थी। बहरहाल हम बात करते हैं ‘गदर 2’ की अब तक की कमाई की।

मूवी ने कुल 263.68 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार (16 अगस्त) को छठे दिन भी इसे लोगों का भरपूर प्यार मिला और 34.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। लगता है कि फिल्म जल्द ही 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी छू लेगी।

11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 40.10 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 43.08 करोड़, तीसरे दिन रविवार को 51.70 करोड़, चौथे दिन सोमवार को 38.70 करोड़ और पांचवें दिन मंगलवार को 55.40 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद ‘गदर 2’ साल 2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। तीसरे नंबर पर ‘द केरला स्टोरी’ (242.20 करोड़), चौथे नंबर पर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (149.05 करोड़) और पांचवें नंबर पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (137.02 करोड़) है।

‘जेलर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 450 करोड़ रुपए के पार

साउथ इंडियन सुपरस्टार रजनीकांत की 'जेलर’ का कारवां भी शान से बढ़ रहा है। नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में 200 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 7 दिनों में ही 450 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। 10 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 95.78 करोड़, दूसरे दिन 56.24 करोड़, तीसरे दिन 68.51 करोड़, चौथे दिन 82.36 करोड़, पांचवें दिन 49.03 करोड़, छठे दिन 64.27 करोड़ और सातवें दिन यानी बुधवार (16 अगस्त) को 34.61 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।

माना जा रहा है कि वीकेंड (शनिवार-रविवार) को इसकी फॉर्म जारी रहेगी। अक्षय कुमार की 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने अब तक 80 करोड़ रुपए कमाए हैं। बुधवार को फिल्म का कलेक्शन करीब 7.75 करोड़ रुपए रहा। चिरंजीवी, तमन्ना भाटिया, कीर्ति सुरेश स्टारर 'भोला शंकर' भारी भरकम बजट में बनी है, लेकिन इसे दर्शकों ने नकार दिया। फिल्म ने सिर्फ 33 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।