ICU में भर्ती हैं ‘नदिया के पार’ फेम एक्ट्रेस सविता बजाज, मदद के लिए आगे आए ये फिल्मी सितारे

पिछले दिनों खबर आई थी कि फिल्म 'नदिया के पार' से मशहूर हुईं अभिनेत्री सविता बजाज की आर्थिक हालत खराब है। उनके पास इलाज के लिए भी पैसे नहीं हैं। 79 वर्षीय सविता ने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई थी। अब खबर है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है और वे आईसीयू में भर्ती हैं। एक्ट्रेस नुपुर अंलकार ने यह जानकारी दी है। नुपुर ने एक इंटरव्यू में बताया कि सविताजी की हालत में अब सुधार है, लेकिन अभी भी वे आईसीयू में ही हैं और डॉक्टर्स उनकी निगरानी कर रहे हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कुछ ही दिनों में उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएगा। वैसे अस्पताल से छूटने के बाद उनके रहने के लिए आशियाना ढूंढना बहुत बड़ा टास्क है।


सविता की मदद के लिए पूरी ताकत लगा रहीं एक्ट्रेस नुपुर अलंकार

नुपुर ने कहा कि सविताजी की जो हालत है उन्हें वेंटिलेटर पर रहने की जरूरत है। वे मुंबई के एक चॉल में रहती हैं, जहां खिड़की तक नहीं है। ऐसे में सविताजी की तबीयत और बिगड़ सकती है। यही सोचकर मैंने उनके लिए ओल्ड ऐज होम में बात की थी। एरिया के पास वाले ओल्ड ऐज होम को कॉल किया, तो उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि वे कोरोना की वजह से किसी का भी दाखिला नहीं ले रहे हैं। मैंने अब तक पांच से छ ओल्ड ऐज होम में कॉल किया है। आखिरी ऑप्शन यही होगा कि हमें कोई ऐसे घर की तलाश करनी होगी, जहां वेंटिलेशन की सुविधा हो।


सचिन-सुप्रिया और जैकी श्रॉफ ने बढ़ाए हाथ

उल्लेखनीय है कि सविता की खबर जानने के बाद एक्टर सचिन पिलगांवकर और उनकी पत्नी सुप्रिया उनकी मदद के लिए आगे आए हैं। सचिन ने फिल्म 'नदिया के पार' में सविता के साथ काम किया है। आपको बता दें कि हम आपके हैं कौन फिल्म नदिया के पार का ही रीमेक थी। डोनेशन पर मिलने वाली हेल्प को लेकर नुपुर ने बताया कि सचिन और सुप्रिया ने दोबारा डोनेशन दिया है। आज ही एक और चेक उन्होंने भिजवाया है। इसके अलावा जैकी श्रॉफ भी मदद के लिए आगे आए हैं। एक और सेलेब्रिटी ने ऑक्सीजन मशीन का वादा किया है। सविता ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।