सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ को-एक्टर को ऐसे किया याद, शेयर की फोटो

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की रविवार (21 जनवरी) को 38वीं बर्थ एनिवर्सरी थी। इस मौके पर उनके फैंस और साथी कलाकारों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी। फिल्म ‘केदारनाथ’ में उनकी को-एक्टर रहीं सारा अली खान ने सुशांत की तस्वीर शेयर कर पुरानी यादें ताजा कीं। सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सुशांत के साथ पूल की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की।

सारा ने साल 2021 की एक पोस्ट फिर से शेयर करते हुए लिखा, “जब भी मुझे मदद, सलाह या हंसी की जरूरत पड़ी तो आप हमेशा मौजूद थे। आपने मुझे एक्टिंग की दुनिया से रुबरू कराया, मुझे विश्वास दिलाया कि सपने सच हो सकते हैं, और मुझे वह सब दिया जो आज मेरे पास है। अभी भी यकीन नहीं कर सकते कि आप चले गए हैं। लेकिन जब भी मैं सितारों, उगते सूरज या चांद को देखती हूं तो मुझे पता चलता है कि आप यहां हैं। केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक।”

इससे पता चल रहा है कि सुशांत की बर्थ एनिवर्सरी पर सारा उन्हें काफी मिस कर रही हैं। बता दें कि ‘केदारनाथ’ सारा की पहली फिल्म थी। उस दौरान सारा और सुशांत के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। ऐसा पहली बार नहीं है कि सुशांत की मौत के बाद सारा ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर याद किया हो। वह कई मौकों पर सुशांत के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर चुकी हैं।

मुंबई में काला घोड़ा फेस्टिवल के दौरान इस गाने पर थिरकीं सारा

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार ‘जरा हटके जरा बचके’ फिल्म में विक्की कौशल के साथ नजर आई थीं। उनकी आगामी फिल्मों की फेहरिश्त में 'ऐ वतन मेरे वतन' और 'मेट्रो इन दिनों' शुमार हैं। इस बीच सारा ने मुंबई में चल रहे काला घोड़ा फेस्टिवल के दौरान स्टेज पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी। सारा अपनी फिल्म 'सिंबा' के लोकप्रिय गाने 'लड़की आंख मारे' पर थिरकती नजर आईं।

इस दौरान जैकी श्रॉफ, दिया मिर्जा और अनुपम खेर भी नजर आए। बता दें कि काला घोड़ा फेस्टिवल मुंबई के पॉपुलर इवेंट्स में से एक है। ये हर साल साउथ मुंबई में स्थित फोर्ट एरिया में रखा जाता है। इस साल ये फेस्टिवल 20 से 28 जनवरी तक सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में म्यूजिक, आर्ट, सिनेमा के कार्यक्रम होते हैं। यहां खाने-पीने का भी अच्छा बंदोबस्त किया जाता है।