एक्ट्रेस संजीदा शेख इन दिनों दिग्गज फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी : द डायमंड बाजार’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें संजीदा ने वाहिदा का रोल अदा किया है और उन्हें उनके काम के लिए सराहना मिल रही है। इस बीच संजीदा ने ‘हॉटरफ्लाई’ को दिए एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर बात की। संजीदा ने अपने पूर्व पति आमिर अली से हुए तलाक पर भी चुप्पी तोड़ी।
जब संजीदा से तलाक के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मेरे साथ जो कुछ भी हुआ उससे उबरने के लिए मैं बहुत भाग्यशाली हूं। शायद मुझे तब लगा कि मैं सबसे ज्यादा डिप्रेस्ड इंसान थी या मैं बहुत दुखी थी या 'मेरे साथ क्या हो रहा है, मेरी जिंदगी के साथ क्या हो रहा है। लेकिन इन सबसे उबरने और अपने इस एडिशन से खुश रहने के लिए मैं धन्य हूं। संजीदा ने आदमियों की सोच के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे आपको आपको हतोत्साहित किया जाता है।
काबिलियत पर शक किया जाता है। संजीदा ने माना कि उनकी जिंदगी में ऐसी स्टेज आई थी जब उन्हें बड़ा फैसला लेना पड़ा और उन्होंने लिया भी। वो फैसला था तलाक का। संजीदा ने कहा कि मैंने तलाक के बाद खुद से प्यार करना शुरू किया। मैं अब खुद को ज्यादा खुश मानती हूं। उल्लेखनीय है कि संजीदा और आमिर ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की थी। दोनों जनवरी 2022 में अलग हो गए।
‘मैं सेट पर अपने पीरियड के बारे में बहुत मुखर रही हूं’संजीदा शेख ने 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'हीरामंडी' के लिए कड़ी मेहनत की थी। संजीदा ने कमाल का डेडिकेशन दिखाया। गाने ‘नजरिया की मारे’ में संजीदा ने शानदार मुजरा किया। संजीदा ने खुलासा किया कि उन्होंने अपना पहला 'मुजरा' सीक्वेंस पीरियड्स के दौरान शूट किया था। संजीदा ने कहा कि मैं सेट पर अपने पीरियड के बारे में बहुत मुखर रही हूं। मैं ऐसी इंसान हूं जो डायरेक्टर के पास जाती और कहती कि मैं पीरियड से हूं।
मैंने अपने पीरियड्स के पहले दिन मुजरा शूट किया। मेरे लिए, जब मैं अपने दूसरे दिन होती हूं तो यह सच में असहज हो जाता है। यह मुश्किल हो जाता है, लेकिन मैं जो कुछ भी कर रही थी उसमें इतनी डूब गई थी कि मैं सारा दर्द भूल जाती थी, लेकिन वे मुझे जल्दी पैक भी कर देते थे क्योंकि मैंने उन्हें बताया कि थोड़ी असुविधा है और अगर मैं थोड़ा आराम करती हूं तो मुझे अगले दिन बेहतर महसूस होगा। तो यही बात है।
आपको खुद को बताने की जरूरत है। अगर आप उन्हें नहीं बताएंगे, तो वे बस सोचेंगे कि आप बहुत चिड़चिड़ी हैं। मैं बाकी महिलाओं को भी बताना चाहती हूं कि पीरियड्स के बारे में काम पर बताने को लेकर सहज हो जाएं।