
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इसके बाद पाकिस्तान की नापाक करतूतें जारी हैं। गुरुवार शाम एक बार फिर जम्मू, पठानकोट और आस-पास के इलाकों को ड्रोन और मिसाइल के जरिए निशाना बनाने की कोशिश की गई। इन हालातों के बीच, मशहूर कॉमेडियन समय रैना की एक इमोशनल पोस्ट सामने आई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पिता राजेश रैना इस समय जम्मू में हैं। समय ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
समय ने लिखा, “आज रात मेरे पिता ने जम्मू से मुझे गुड नाइट कहने के लिए कॉल किया। उनकी आवाज शांत और स्थिर थी। उन्होंने मुझे कहा कि सब कुछ भारतीय सशस्त्र बलों के नियंत्रण में है। उनकी यह शांति मेरी बेचैन सोच को ठंडक दे गई। मैं अपने मुंबई वाले घर की लाइट बंद करके जब खिड़की के पास गया तो देखा कि मेरे पड़ोसी के घर की लाइटें अभी भी जल रही थीं। मैं उन्हें ठीक से नहीं जानता, लेकिन एक पल को लगा कि शायद उनकी फैमिली भी जम्मू या पठानकोट में हो।
शायद वह भी किसी सैनिक का बेटा हो, जो रातभर जागकर अपने पिता के फोन का इंतजार कर रहा हो। हमारी सुरक्षा के लिए जिन सैनिकों और उनके परिवारों ने बलिदान दिया है, उन्हें मेरा नमन। हमें उन पर गर्व है। जय हिंद।” समय ने इंस्टाग्राम पर एक और स्टोरी लिखी, “जम्मू में सभी के साथ मेरी प्रार्थनाएं। शांति से सोएं और भारतीय सेना पर भरोसा रखें। जय हिंद।”
सोनाक्षी ने सोफिया और व्योमिका की फोटो शेयर करते हुए लिखा…तमाम बॉलीवुड सितारे भी भारतीय सेना की जमकर तारीफ करते हुए उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। आर. माधवन ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “जय हिंद। इस तारीख को याद रखना जरूरी है।” वहीं, शेयर की गई तस्वीर में लिखा है, “हमारे सशस्त्र बलों को कोटि-कोटि नमन। जय हिंद... ईश्वर उनकी और सभी निर्दोषों की रक्षा करें। ऑपरेशन सिंदूर।” अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन का सहारा लिया।
उन्होंने लिखा, “हमारे सशस्त्र बलों के लिए प्रार्थना...भारत के लिए प्रार्थना...मैं इस समय हर भारतीय और उन निर्दोष लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं जो इससे प्रभावित हैं। युद्ध के इस समय में शांति के लिए प्रार्थना करती हूं।” सोनाक्षी ने भारत की दो जांबाज महिला सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “इस अत्यंत प्रभावशाली फोटो में मौजूद संदेश दिखाता है कि हम एक राष्ट्र के रूप में कौन हैं।”
गायक अरमान मलिक ने लिखा, “माहौल बोझिल सा है, मन में अशांति है और इसे हम सभी महसूस कर रहे हैं। अनिश्चितता के बावजूद, एक बात निश्चित है कि हमारे सैनिक अडिग हैं और बहादुरी के साथ सीमा पर डटे हुए हैं। उनके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं और मैं उनके लिए आभारी हूं। सीमा पर डटे जवानों और रेड अलर्ट क्षेत्रों में रहने वाले निर्दोष नागरिकों के लिए दुआ। उनकी शांति, शक्ति और सुरक्षा के लिए दुआ करता हूं।” अभिनेत्री मौनी रॉय, रकुलप्रीत सिंह, सेलिना जेटली, अशोक पंडित ने भी सेना के शौर्य को सलाम किया।