
सुपरस्टार सलमान खान (59) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का इंतजार खत्म होने को है। सलमान के चाहने वालों को ईद पर यह शानदार तोहफा मिलने वाला है। फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सलमान जोर-शोर से इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस दौरान सलमान ने पहली बार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से खतरे पर रिएक्शन दी है। मीडिया की ओर से सलमान से पूछा गया कि क्या आपको अपनी सुरक्षा की चिंता है? इस पर सलमान ने आसमान की ओर इशारा किया और कहा कि भगवान और अल्लाह सब ऊपर हैं। जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही लिखी है। बस यही है।
इतने लोगों को साथ लेकर चलना पड़ता है। ऐसे में कभी-कभी समस्या हो जाती है। उल्लेखनीय है कि लॉरेंस ने सलमान को कई बार धमकियां दी हैं। लॉरेंस के गुर्गों ने सलमान के अपार्टमेंट पर बाहर से फायरिंग भी की थी। इसके बाद गैंग ने पिछले साल 12 अक्टूबर को सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। तब से मुंबई पुलिस ने सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी है। सलमान बुलेटप्रूफ कार में चलते हैं। उन्हें Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।
सलमान पर ये आरोप लगता रहा है कि राजस्थान में साल 1999 में ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने काले हिरण का शिकार किया था। इससे नाराज बिश्नोई समाज ने सलमान को हमेशा निशाने पर रखा है। लॉरेंस गैंग ने पिछले साल ये कहा था कि अगर सलमान बिश्नोई समाज के मंदिर में जाकर माफी मांगें और 5 करोड़ रुपए दें, तो उनकी जान पर खतरा टल सकता है।
फिल्मों में मल्टी-स्टारर के विषय पर अपनी राय रखते हुए सलमान ने कहा कि पहले के समय में कलाकार एक-दूसरे के साथ काम करने में सहज महसूस करते थे। हमें पता था कि अगर हम एक साथ काम करेंगे तो हमारे फैंस भी मिलकर फिल्म को हिट बना देंगे। हम 100-200 दिन तक साथ शूटिंग करते थे और इस दौरान एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी बन जाते थे। लेकिन अब कलाकारों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ गई है, जिससे मल्टी-स्टारर फिल्मों का चलन कम हो गया है।
सलमान खान यंग एक्टर्स के साथ काम करने के इच्छुकसलमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोला कि वे यंग एक्टर्स के साथ काम करना चाहते हैं। हालांकि लोगों की वजह से ऐसा हो नहीं पा रहा है। सलमान से पूछा गया कि क्या वे युवा एक्ट्रेसेस अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर के साथ काम करना पसंद करेंगे? इस पर सलमान ने कहा कि अगर मैं उनके साथ काम करना चाहूं, तो लोग मुझसे एज गैप को लेकर सवाल करेंगे और आलोचना करेंगे। लेकिन मैं सोचता हूं कि उनके साथ काम करने से उन्हें एक अच्छा अवसर मिलेगा, इसलिए मैं इस तरह की चीजों की परवाह किए बिना काम जारी रखूंगा।
इससे पहले सलमान ने ‘सिकंदर’ में रश्मिका मंदाना के साथ काम करने को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वो कहते हैं कि हीरोइन और मुझमें 31 साल का अंतर है। अगर हीरोइन को कोई दिक्कत नहीं है या हीरोइन के पिता को कोई दिक्कत नहीं है तो फिर तुम्हें क्या दिक्कत है? और जब इनकी (रश्मिका) शादी हो जाएगी और उसकी बेटी होगी और फिर वो बड़ी स्टार बन जाएगी तब भी हम साथ काम करेंगे। मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी।