
अभिनेता सैफ अली खान जल्द ही एक नई और बेहद खास बायोपिक में नज़र आने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, वह देश के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 'रईस' फेम निर्देशक राहुल ढोलकिया के निर्देशन में बन रही है और इसकी शूटिंग हाल ही में 20 अप्रैल से मुंबई के बैलार्ड एस्टेट स्थित ग्रैंड होटल के पास शुरू हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, फिल्म की टीम आने वाले हफ्तों में मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में शूटिंग करेगी। सैफ इस प्रोजेक्ट में प्रतीक गांधी और दीपक डोबरियाल के साथ कुछ दमदार सीनों में नजर आएँगे, जिनकी शूटिंग मई के अंत तक पूरी हो जाएगी। अपनी अपकमिंग OTT फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' के प्रमोशन के बाद, सैफ अब पूरी तरह इस बायोपिक की शूटिंग में जुटेंगे।
फिल्म के प्लॉट को लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो यह बायोपिक सुकुमार सेन की ऐतिहासिक यात्रा पर आधारित होगी—जब उन्होंने 1951 से 1952 के बीच भारत में पहले आम चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया था। इस दौर को पर्दे पर जीवंत दिखाने के लिए फिल्म में 1950 के दशक का भारत फिर से रचा जा रहा है, जिसके लिए भव्य सेट तैयार किए जा रहे हैं।
इस फिल्म का निर्माण निक्खिल आडवाणी कर रहे हैं और इसमें सैफ के साथ-साथ 'फुले' फेम प्रतिक गांधी और 'सेक्टर 36' के दीपक डोबरियाल भी नजर आएंगे।
सैफ अली खान के लिए यह किरदार एक नई चुनौती लेकर आया है। अपने करियर में उन्होंने कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं—चाहे वह ऐतिहासिक किरदार हो या मॉडर्न थ्रिलर। अब इस बायोपिक के साथ, वे एक बार फिर दर्शकों के दिलों की धड़कन बढ़ाने को तैयार हैं।
वहीं दूसरी ओर, सैफ अली खान जल्द ही जायदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता के साथ 'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' में नजर आएंगे। इस OTT फिल्म को कुकी गुलाटी और रॉबी ग्रेवाल ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है। यह फिल्म 25 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।