RRR की कमाई से राजामौली हुए खुश, ट्वीट कर फैंस का किया शुक्रिया

एस एस राजामौली की फिल्म RRR ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 257 करोड़ का शानदार कारोबार किया है। 550 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी इस फिल्म को अकेले आंध्रप्रदेश और दूसरे तमिल स्टेट्स में 120 करोड़ की ओपनिंग मिली है, ये भी किसी एक स्टेट के लिहाज से रिकॉर्ड कलेक्शन है। फिल्म की कमाई देखकर इसके डायरेक्टर एस एस रजामौली भी काफी खुश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को शुक्रिया भी किया है।

राजामौली ने ट्विटर पर फिल्म को इतना प्यार देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा- '#RRR का इतनी गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए सभी लोगों का तहे दिल से शुक्रिया। मैं लोगों के रिस्पॉन्स से अभिभूत हूं।'

रजामौली के इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर रहे हैं और उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एस एस राजामौली जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं तो कोई ना कोई कमाल हमेशा होता है। RRR ने भी जिस तरह से ओपनिंग डे पर कमाई कर रही है ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म सफलता के नए कीर्तिमान रचेगी।

बता दें कि, एसएस राजामौली की 'बाहुबली' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 75 करोड़ और 'बाहुबली 2' ने 217 करोड़ की कमाई की थी। इस हिसाब से 'RRR' ने 'बाहुबली 2' के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्‌ट की फिल्म ने पहले दिन आंध्र प्रदेश और तमिल स्टेट्स से 120.19 करोड़, कर्नाटक से 16.48 करोड़, तमिलनाडु से 12.73 करोड़ और केरल से 4.36 करोड़ रुपए कमाए है। इसके अलावा देश के अन्य राज्यों से फिल्म ने 25.14 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन 78.25 करोड़ रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले दिन 25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।