अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग पार्टी में रिहाना ने बांधा समां, परफॉर्मेंस के लिए पॉप सिंगर को मिले इतने करोड़

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग पार्टी शुक्रवार (1 मार्च) से शुरू हो गई। गुजरात के जामनगर में तीन दिवसीय प्री वेडिंग सेरेमनी के पहले दिन पॉप सिंगर रिहाना ने सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया। रिहाना को लेकर पूरी दुनिया में जबरदस्त क्रेज है। रिहाना का वीडियो इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है। पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिहाना का वीडियो शेयर किया है।

इसमें रिहाना को भारत में आमंत्रित करने के लिए अंबानी फैमिली को थैंक्स बोलते हुए सुना जा सकता है। वीडियो में रिहाना ने अनंत-राधिका को उनके ‘मिलन’ पर बधाई भी दी। उन्होंने कहा, “सभी को गुड इवनिंग! आज रात यहां रहना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं कभी भारत नहीं आई। अंबानी परिवार को धन्यवाद, मैं आज रात यहां हू। अनंत और राधिका, मुझे यहां बुलाने के लिए धन्यवाद। भगवान आपके मिलन को आशीर्वाद दें। मैं आपके सर्वोत्तम की कामना करती हूं। बधाई हो।”

रिहाना ने फंक्शन में पावर-पैक्ड परफॉर्मेंस दी। यह हिंदुस्तान में रिहाना का पहला कार्यक्रम था। रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए। सभी ने रिहाना के गानों को खूब एंजॉय किया। इवेंट में आए मेहमान ही नहीं, बल्कि खुद अंबानी परिवार भी खुद को थिरकने से रोक नहीं पाया। खास बात तो ये रही कि मुकेश अंबानी भी रिहाना के गाने पर थिरकते नजर आए। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

प्री वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं ये दिग्गज सितारे

बता दें कि महज कुछ ही देर की परफॉर्मेंस के लिए रिहाना ने अंबानी से मोटी रकम वसूली है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें अंबानी परिवार की तरफ से करीब 66 से 74 करोड़ के बीच फीस दी गई है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन तक होने वाले अलग-अलग समारोह में शिरकत करने के लिए शाहरुख खान, सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, माधुरी दीक्षित, जान्हवी कपूर, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट वरुण धवन, अनिल कपूर, सारा अली खान, इब्राहिम अली खान, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर सहित कई बॉलीवुड हस्तियां जामनगर पहुंच चुकी हैं।

पहले दिन के फंक्शन को ‘एन इवनिंग इन एवरलैंड’ का दर्जा दिया गया। इसमें ड्रेस कोड को ‘एलिगेंट कॉकटेल’ के रूप में लिस्टेड किया गया था। अब आज शनिवार (2 मार्च) को दूसरे दिन सुझाए गए ड्रेस कोड ‘जंगल फीवर’ के साथ ‘ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड’ की मेजबानी की जाएगी। अंतिम दिन रविवार को दो कार्यक्रम आयोजित होंगे।