अमेरिका (America) के कैलिफॉर्निया (California) के डॉल्बी थिअटर (Dolby Theatre) में सिनेमाजगत के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar Awards) का समारोह चल रहा है। एक्ट्रेस रेजिना किंग (Regina King) को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया। रेजिना किंग (Regina King) को पहली बार ऑस्कर मिला है। उनको 'इफ बेल स्ट्रीट कुड टॉक' (If Beale Street Could Talk) में अभिनय के लिए खूब सराहना मिली है। दर्शकों की फेवरेट फिल्म ब्लैक पैंथर ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन और बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन के लिए अवॉर्ड मिला है। फिल्म 'रोमा' 10 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गा था। 'रोमा' ने बेस्ट फॉरेन फिल्म, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए अवॉर्ड जीता। बोहेमियन रैपसोडी को साउंड के लिए अवार्ड मिला। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड माहर्शाला अली को फिल्म ग्रीन बुक के लिए मिला है। भारतीय पृष्ठभूमि पर बनीं फिल्म 'पीरियड. एंड ऑफ सेंटेस' को भी बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट का अवॉर्ड मिला है। इस साल ऑस्कर समारोह की आलोचना भी हुई। क्योंकि इस साल किसी भी होस्ट को नहीं रखा गया। आइए, आपको बताते हैं किसे मिला है कौन-कौन से अवॉर्ड....
बेस्ट फॉरन फिल्मः रोमा
बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्ट्रेसः रेजिना किंग, फिल्मः इफ बील स्ट्रीट कुड टॉक (If Beale Street Could Talk)
बेस्ट सपॉर्टिंग ऐक्टर: माहर्शाला अली, फिल्म: ग्रीन बुक
बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म: स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स
बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म: बाओ
बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट: पीरियड। एंड ऑफ सेंटेस
बेस्ट विजुअल इफेक्ट: फर्स्ट मैन
बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म : स्किन
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: ग्रीन बुक
बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीन प्ले: BLACKkKLANSMAN
कॉस्ट्यूम डिजाइनः रुथ कार्टर
बेस्ट सिनेमटॉग्रफीः रोमा