
एक से बढ़कर एक रचनाओं के साथ शौहरत बटोरने वाले बॉलीवुड के जाने-माने गीतकार मनोज मुंतशिर (45) इन दिनों विवादों से घिरे हुए हैं। मनोज पर एक अंग्रेजी कविता को हिंदी में अपने नाम से छपवाने के बाद ‘केसरी’ फिल्म के सुपरहिट गाने ‘तेरी मिट्टी में मिल जावां’ को भी कॉपी करने का आरोप लग रहा है। कहा जा रहा है कि यह गाना साल 2005 में पाकिस्तान में आ गया था। मनोज ने वहीं से इसे कॉपी किया है।
अब मनोज ने सफाई देते हुए कहा है कि अगर कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने गाना चुराया है तो वे लिखना छोड़ देंगे। मनोज ने आज गुरुवार को एक पोस्ट की जिसमें उन्होंने कहा-‘आज थोड़ी फुरसत है, सारे जवाब दूंगा, तैयार रहिए!’ मनोज ने इसी के साथ एक और पोस्ट शेयर कर लिखा-‘तो चलिए, तेरी मिट्टी से शुरू करते हैं!’ मनोज ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें उनके द्वारा कहा गया था कि तेरी मिट्टी...अगर कोई साबित कर दे कि इस गाने को कहीं से चुराया गया है, तो मैं लिखना छोड़ दूंगा।
मुझे कॉल करना...कविता पर भी घिरे मनोज मुंतशिर
इससे पहले
मनोज ने ट्विटर पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि 200 पन्नों की किताब और 400
फिल्मी- गैर फिल्मी गाने मिलाकर सिर्फ 4 लाइनें ढूंढ पाए? इतना आलस? और
लाइनें ढूंढो, मेरी भी और बाकी राइटर्स की भी। फिर एक साथ फुरसत से जवाब
दूंगा।!’ उल्लेखनीय है कि पहले मनोज की एक कविता ‘मुझे कॉल करना’ को लेकर
विवाद हुआ। साल 2018 में मनोज की किताब ‘मेरी फितरत है मस्ताना’ में इसे
छापा गया था।
इस कविता पर जब लोगों का ध्यान गया तो आरोप लगे कि ये
कविता वास्तविक नहीं है। मनोज ने 2007 में आई रॉबर्ट जे लेवरी की बुक लव
लॉस्ट : लव फाउंड की कविता ‘कॉल मी’ का हिंदी में अनुवाद कर इसे अपना बता
दिया। मनोज ने आज तक को दिए इंटरव्यू में कहा कि कहा जा रहा है कि मेरी कोई
भी रचना ओरिजनल नहीं है। असल में भारतवर्ष में सिर्फ दो ही मौलिक रचनाएं
हैं वाल्मीकि की रामायण और वेदव्यास की महाभारत।
Video : मुकेश खन्ना ने गायों को बचाने के लिए लगाई गुहार
'शक्तिमान'
और महाभारत में ‘भीष्म पितामह’ का किरदार निभाकर जबरदस्त लोकप्रियता
बटोरने वाले एक्टर मुकेश खन्ना (63) का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
इसमें वे गाय का मीट खाने वालों के खिलाफ गुस्सा निकालते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि
गाय अपने भक्तों की ओर कातर नजरों से देखती है कि वो आगे बढ़कर उनकी रक्षा
करें, उनके कातिलों से, उनके भक्षकों से। किसी माई के लाल की हिम्मत नहीं
होगी इन्हें काटने की।
मुकेश वीडियो में बोलते दिखते हैं कि क्या
हम लोग कल्कि का इंतजार कर रहे हैं कि कल्कि आकर हमारी गाय माता को
बचाएंगे?' जब आपके घर की माता-बहनें संकट में होती हैं तो आप ये इंतजार
करते हैं कि पुलिस आएगी तो उन्हें बचाएगी या फिर मिलिट्री आएगी तो उन्हें
बचाएगी? जब उनके लिए आप किसी का इंतजार नहीं करते हैं तो गाय हमारी और आपकी
माता हैं ये किसी को बताने की जरूरत क्यों पड़ती है?' क्यों खुलेआम गाय
खाई जाती है? मारी जाती है.. काटी जाती है... खाया जाता है... एक्सपोर्ट
किया जाता है। मुकेश ने सरकार से अपील की है कि गाय को हमारा राष्ट्रीय पशु
घोषित करें।