जैकलीन के फैंस की संख्या हुईं...माधुरी ने शेयर की बेटों की Photo, बेटे को लेकर श्वेता को कोर्ट से राहत

जैकलीन फर्नांडिस फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। वे अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए खुद के बारे में लगातार अपडेट देती रहती हैं। आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा देती हैं। जैकलीन के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 55 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इस साल अप्रैल में 50 मिलियन का आंकड़ा पार करने वाली जैकलीन ने पांच महीने में ही 5 मिलियन (50 लाख) फॉलोअर्स और बढ़ा लिए।

इस मौके पर जैकलीन ने कुछ फोटो शेयर की हैं, जिनमें वे बेहद खुश नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Yay!! 55 strong!!!!' जैकलीन हाल ही में 'भूत पुलिस' फिल्म में थीं। वे अक्षय कुमार के साथ ‘राम सेतु’ और ‘बच्चन पांडे’ में नजर आएंगी। जैकलीन ने साल 2009 में आई फिल्म अलादीन से बॉलीवुड में कदम रखा था। जैकलीन किक, रॉय, जुड़वां 2, मर्डर 2, ए फ्लाइंग जट, रेस 3 जैसी कई हिट फिल्में कर चुकी हैं।


बेटों के साथ माधुरी ने फोटो शेयर कर लिखा ये खूबसूरत कैप्शन

खूबसूरती का पर्याय मानी जाने वालीं एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित अपने बीजी शेड्यूल में भी सोशल मीडिया पर फैंस के बीच एक्टिव रहती हैं। माधुरी बीच कई तरह के वीडियो और तस्वीर शेयर करती हैं। माधुरी के इंस्टाग्राम पर 27 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और उनका अपना यूट्यूब चैनल भी है। हाल ही में माधुरी ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनके दोनों बेटों रयान व अरिन का बचपन नजर आ रहा है। इस पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपना प्यार भी जताया है।

माधुरी ब्लू आउटफिट पहनकर बेटों को गले लगाती हुई नजर आ रही हैं। इसमें माधुरी एक तरफ से बड़े बेटे और दूसरी तरफ से छोटे बेटे को पकड़कर बैठी हैं। सभी एकसाथ काफी खुश दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'द लव ऑफ माई लाइफ।’ उन्होंने कैप्शन के साथ एक लाल दिल वाला इमोजी भी लगाया है। माधुरी अक्सर बेटों की तस्वीरें शेयर करती हैं। माधुरी के साथ उनके पति डॉ. श्रीराम नेने भी फोटो शेयर करते हैं।


श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने लगाया था आरोप

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को कोर्ट की तरफ से बड़ी राहत मिल गई है। श्वेता के पति अभिनव कोहली ने कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए बेटे की कस्टडी की मांग की थी। अभिनव ने आरोप लगाया था कि श्वेता ने बेटे को गैरकानूनी तौर पर उनसे दूर रखा हुआ है। अब कोर्ट का फैसला श्वेता के पक्ष में आया है। हालांकि अभिनव को भी बेटे से मिलने का मौका दिया जाएगा। वे बेटे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रोजाना आधे घंटे तक बात कर सकेंगे, जबकि वीकेंड पर दो घंटे के लिए मिल भी सकते हैं। श्वेता ने कहा कि उम्मीद है कि कोर्ट के इस आदेश से हमारे खिलाफ उनका हरैस्मेंट बंद हो जाएगा।

पिछले दो सालों में मैं जहां भी गई अभिनव मेरा पीछा करता था। वो दिल्ली या पुणे में या जहां भी मैं रेयांश के साथ जाती थी हंगामा करता था। यह हमारे लिए मानसिक रूप से थका देने वाला था। वो हर जगह सिर्फ सीन क्रिएट करने और यह साबित करने के लिए आता था कि मेरा बेटा मुझसे खुश नहीं है। उसने आरोप लगाया था कि मैंने रेयांश का अपहरण कर लिया। यहां तक कि पिछले दिनों 'खतरों के खिलाड़ी' की शूटिंग के दौरान भी अभिनव ने रेयांश के रहने के बारे में पूरी तरह से जागरूक होने के बावजूद एक और सीन क्रिएट करने की कोशिश की थी।