अर्जुन की इस अदा पर फिदा हुईं मलाइका, जानें-अभिनेता क्यों हुए ट्रोल, बताया कोरोनाकाल का अनुभव

अभिनेता अर्जुन कपूर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम बिताते हुए नजर आ जाते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर एक-दूसरे की तारीफ करने का मौका भी नहीं छोड़ते। हाल ही में अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो और वीडियो पोस्ट किए थे। इनमें अर्जुन हेयरस्टाइल का जलवा दिखा रहे हैं और लिखा है, A good hair day = Excellent mood.

अब मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अर्जुन का ये वीडियो और फोटो शेयर की हैं। मलाइका ने इस वीडियो के साथ मूड लिखकर हार्ट इमोजी बनाई है। उल्लेखनीय है कि साल 2019 में मलाइका और अर्जुन ने रिश्ते पर मोहर लगाई थी। इसके बाद से ही दोनों खूब चर्चा में छाए रहते हैं। मलाइका-अर्जुन दोनों रोमांटिक वैकेशंस के साथ-साथ डिनर और अन्य पार्टियों में भी दिखते हैं।


मलाइका को करीना के घर छोड़ने गए अर्जुन तो...

करीना कपूर और मलाइका अरोड़ा काफी अच्छी दोस्त हैं। रविवार को मलाइका, करीना के घर पहुंचीं, जहां पैपराजी ने उन्हें स्पॉट किया। इस दौरान मलाइका ने व्हाइट लॉन्ग शर्ट पहना हुआ था। साथ ही ब्लैक लॉन्ग बूट्स कैरी किए। हाथों में बड़ा सा बैग था। मलाइका को करीना के घर तक छोड़ने अर्जुन गए थे। मलाइका के कार से उतरने के बाद अर्जुन पीछे से उतरकर आगे ड्राईवर के पास बैठ गए। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अर्जुन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा कि अर्जुन कार से निकले ही क्यों? एक ने कहा कि यहां तक कि मलाइका ने पलटकर देखा तक नहीं। वजन के साथ दिमाग भी कम हो गया है।

ठीक एक साल पहले कोरोना संक्रमित हुए थे अर्जुन

अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें अर्जुन ने ठीक एक साल पहले कोरोना संक्रमित होने और इसके बाद के स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की है। अर्जुन ने लिखा कि वन ईयर एनिवर्सरी! आप सोच रहे होंगे किस चीज़ की? यह कोई खुशियों वाली एनिवर्सरी नहीं है। दरअसल, आज से ठीक एक साल पहले मैं कोरोना पोजिटिव हुआ था, जिसके चलते मेरी फिटनेस की जर्नी को गहरा धक्का लगा और मेरी फिटनेस लगभग ट्रैक से ही उतर गई थी।

मैने तब जूम सेशन के जरिए @drewnealpt से फिटनेस ट्रेनिंग लेना शुरू ही की थी, तभी पता चला कि मुझे कोरोना हुआ है। मेरे जैसे व्यक्ति के लिए स्ट्रगल एक सतत चलने वाला प्रोसेस है, मेरे लिए हर दिन मायने रखता है, हर ट्रेनिंग और हर सेशन मायने रखता है। मुझे आज भी याद है कि सभी सावधानी रखने के बावजूद मेरे साथ ऐसा हुआ, मैं इमोशनली और मेंटली टूटने की कगार पर आ गया था।

हालांकि मैंने खुद से कहा कि मैं दोगुनी मेहनत के साथ शानदार वापसी करूंगा, मैंने अच्छा खाना और अपने माइंड और बॉडी पर पूरा भरोसा रखा जिसके बलबूते धीरे-धीरे मैं वापसी करने में कामयाब हो सका। कोरोना होने के एक साल बाद, आज भी मैं 'वर्क इन प्रोग्रेस हूं' और मुझे अपनी इस जर्नी पर फक्र है।