एक दौर में करिश्मा कपूर (50) और रवीना टंडन (49) का नाम टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता था। हालांकि वे संजय दत्त की फिल्म 'आतिश' की शूटिंग के दौरान एयरपोर्ट पर लड़ पड़ी थीं। अब सालों बाद रवीना ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वो कैटफाइट नहीं थी। रवीना ने ‘फिल्मफेयर’ को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वो कभी कैटफाइट नहीं थी। मैं इससे सहमत नहीं हूं, कभी कैटफाइट नहीं हुई। चर्चा हो सकती है। कभी कोई लड़ाई नहीं हुई। ये सब प्रचारित था और मिर्च मसाला और सब कुछ।
उन दिनों सोशल मीडिया नहीं था। आप सच में वहीं तक नहीं पहुंचे तो आप कैसे इसे क्लियर कर सकते हैं। उन दिनों मर्दों के बीच मुक्केबाजी हुआ करती थीं, तो आप उन्हें क्या कहेंगे? महिलाओं ने नहीं किया। ज्यादातर हमारे बीच ऐसी चर्चा होगी, इसमें क्या गलत है? मतभेदों को खत्म करें। लेकिन कुछ लोग ऐसा नहीं करना चाहते थे, इसलिए ये लड़ाई बन गई। कोई कैटफाइट नहीं थी। ये हमेशा मसाला था और कुछ ऐसा था जिसे हमने अपनी सक्सेस में लेना सीखा कि पब्लिक को चाहिए मसाला, जाने दो।
बता दें कि रवीना और करिश्मा दोनों ने ही 90 के दशक में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना दिया। उन्हें कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने का मौका मिला। खास बात ये है कि दोनों की जोड़ी ही गोविंदा के साथ खूब पसंद की गई। रवीना हाल ही ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में संजय दत्त के साथ नजर आई थीं। दूसरी ओर, करिश्मा ने इस साल एक्टिंग की दुनिया में वापसी की थी। उनकी पिछली फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ थी।
शाहरुख को मेरा यह फैसला बड़ा अजीब लगा : रवीनाएक मौका ऐसा आया जब रवीना ने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम करने से मना कर दिया था। अब रवीना ने खुलासा किया है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया? रवीना ने कहा कि शाहरुख के साथ फिल्म करने से मना इसलिए करना पड़ा क्योंकि मुझे मेरा कॉस्ट्यूम पसंद नहीं आया। मैंने फिल्म लगभग साइन कर ली थी लेकिन जब कॉस्ट्यूम पर चर्चा हुई तो वे मुझे बहुत अजीब लगे। वैसा कॉस्टयूम पहनकर मैं सहज महसूस नहीं कर पाती।
इसलिए मैंने माफी मांगते हुए फिल्म में काम करने से मना कर दिया। शाहरुख को मेरा यह फैसला बड़ा अजीब लगा। वो हैरान थे कि कॉस्ट्यूम की वजह से फिल्म के लिए कैसे मना कर सकती हूं। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम पागल हो, अब क्यों मना कर रही हो?
मैंने कहा कि वह कॉस्टयूम नहीं पहन सकती, मुझे अजीब लगेगा। उल्लेखनीय है कि रवीना को यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’ के लिए भी अप्रोच किया गया था लेकिन कुछ सीन में उन्हें असहजता महसूस हुई और फिल्म में काम करने से मना कर दिया। रवीना ने साल 1995 में ‘जमाना दीवाना' में शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर की थी।