रवीना जो की अपने आद्कारी से
सभी का दिल जितने मे माहिर है I एक लम्बे अरसे के बाद इन्होने बॉलीवुड
इंडस्ट्री मे कदम रखा मातृ मूवी से I लेकिन यह मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा
पाई I अब उनकी नयी मूवी आ रही है जिसका नाम है शब् जिसे ओनिर ने डायरेक्ट
किया है। पिछले साल की शुरुआत में इसे रिलीज किया जाना था। इस
अपकमिंग फिल्म का टीजर अब रिलीज कर दिया गया है। इसमें जो गाना है उसे अरिजीत
सिंह ने अपनी आवाज दी है वहींमिथुन ने इसे कंपोज किया है। मिथुन और
अरिजीत के साथ की वजह से उम्मीद है कि इसे लोग काफी पसंद करेंगे।
शब अलग अलग जगहों से आए लोगों की कहानी है। जिसमें कोई प्यार की तलाश में
तो कोई अपने सपनों की हकीकत के लिए आता है। लेकिन सभी परिस्थितियों में फंस
जाते हैं। इसे संजय सूरी, भावना तलवार, मोहन मुलानी और ओनिर ने प्रोड्यूस
किया है। शब 30 जून 2017 को रिलीज होगी।