कल्कि 2898 AD : दीपिका के रोल को लेकर ऐसा बोले रणवीर, डायरेक्टर ने की जमकर तारीफ, फिल्म की कमाई भी जानें

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पर जल्द ही खुशियों की बरसात होने वाली है। वे सितंबर में शादी के 6 साल बाद पहली बार माता-पिता बनेंगे। दोनों इसको लेकर काफी एक्साइटेड हैं। दीपिका फिलहाल ‘कल्कि 2898 एडी’ में शानदार एक्टिंग की चमक बिखेर दर्शकों का प्यार पा रही हैं। दीपिका ने इसमें एक गर्भवती महिला ‘सुमिता’ का किरदार निभाया है। फिल्म रिलीज के 12 दिन बाद दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रणवीर मूवी देखने के बाद अपना रिव्यू देते दिख रहे हैं।

दरअसल पिछले दिनों ये कपल मुंबई में दोस्तों और पेरेंट्स के साथ फिल्म देखने पहुंचा था, जिसका वीडियो उन्होंने अब शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत रणवीर के रिव्यू से ही होती है। वह लिफ्ट में कैमरे के सामने बोलते हैं, “इस तरह की फिल्म देखना वाकई दुखद है, जहां उसका किरदार गर्भवती है और जैसे वह गर्भवती है और ऐसा लगता है कि क्या हो रहा है।”

क्लिप में दीपिका ने कहा, “मुझे नहीं पता कि क्या महसूस करूं। मैं फैंस से मिल रही प्रतिक्रियाओं से थोड़ी अभिभूत हूं।” दीपिका आखिर में कहती हैं, “असली रिव्यू अब आएगा जब हम घर जाएंगे।” वीडियो शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, “आपका पसंदीदा पार्ट कौनसा था? नीचे कमेंट करें। क्या आपने इसे अभी तक देखा है?” वीडियो में कुछ फैंस भी नजर आ रहे हैं, जो मूवी को लेकर रिएक्शन दे रहे हैं।

अगर आप दीपिका का किरदार हटा दें तो कहानी ही नहीं बचेगी : नाग अश्विन

‘कल्कि’ देखने वाला हर दर्शक दीपिका को फिल्म की जान बता रहा है। आग के बीच से चलने वाले सीन के कारण लोग उन्हें नई ‘खलीसी’ कहने लगे हैं, जिससे उनकी तुलना ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के आइकॉनिक किरदार से की जाने लगी है। डायरेक्टर नाग अश्विन ने अपने एक इंटरव्यू में इस सीन को पूरी फिल्म में अपना पसंदीदा बताया है।

अश्विन ने कहा कि उस सीन का विजुअल और जिस तरह से दीपिका ने खुद को इतने संयम के साथ पेश किया, वह कमाल है। मैंने दीपिका से कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो यह फिल्म का पोस्टर शायद हम दोनों से ज्यादा समय तक जिंदा रहेगा। दीपिका कहानी का सबसे जरूरी हिस्सा हैं। जब हम लिख रहे थे तब इस पर हमने बहुत सारी चर्चा भी की थी। मुझे लगता है कि सबसे आसान जवाब जो हम तक पहुंचा वह यह था कि आप किसका किरदार हटा दें और कहानी ही न रहे?

और वह दीपिका का किरदार बन गया क्योंकि अगर आप उनका किरदार हटा दें तो कहानी ही नहीं बचेगी। कल्कि नहीं रहेगी। इस बीच ‘कल्कि’ की कमाई पर नजर डालें तो उसने 13वें दिन मंगलवार (9 जुलाई) को 8.8 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म की भारत में कमाई 529.45 करोड़ रुपए हो गई है। दुनियाभर में यह आंकड़ा जल्द ही 1000 करोड़ पहुंचने वाला है।