2 News : रानी मुखर्जी ने ऐसे की घायल फोटोग्राफर की मदद, मृणाल के साथ अफेयर की बातों पर बादशाह ने दी रिएक्शन

दिवाली पार्टी में मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की एंट्री की तस्वीरें क्लिक करते हुए एक फोटोग्राफर घायल हो गया। फ्रीलांस फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि रानी का शॉट नजदीक से लेने की कोशिश में उनके एक साथी को चोट लग गई। हालांकि रानी ने उन्हें समय पर मेडिकल हेल्प दिलाने में मदद करने के लिए तुरंत अपनी कार भेजी।

भयानी ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें एक फोटोग्राफर द्वारा रानी के ड्राइवर से कार रोकने की रिक्वेस्ट की जा रही है। रानी की फोटो लेने के प्रोसेस में उसके पैर में चोट लग गई थी। घटना के बाद रानी ने घायल पैपराजी को तुरंत मेडिकल हेल्प दिलाने के लिए कार भेज दी। भयानी ने शाहरुख खान से जुड़ी एक ऐसी ही घटना का भी जिक्र किया जब उन्होंने एक फोटोग्राफर को घायल होने पर हॉस्पिटल ले जाने के लिए खुद की कार भेजी थी।

बता दें कि रानी की आखिरी फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में उनके रोल के लिए बहुत तारीफ मिली। इसके अलावा उन्हें सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ के साथ ‘बंटी और बबली 2’ में भी देखा गया था।

शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में साथ-साथ दिखे बादशाह और मृणाल ठाकुर

दिवाली की रात शिल्पा शेट्टी ने अपने घर पर पति राज कुंद्रा संग बी-टाउन स्टार्स के लिए पार्टी रखी थी। पार्टी में मशहूर सिंगर व रैपर बादशाह और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को साथ में देख उनके अफेयर की चर्चा होने लगी। दरअसल बादशाह और मृणाल एक-दूजे का हाथ पकड़कर पार्टी में एंटर हुए। मृणाल को ग्रीन रंग के खूबसूरत लहंगे में देखा गया, जबकि बादशाह डार्क ब्लू रंग का कुर्ता पहन पहुंचे थे।

अब बादशाह ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे शिल्पा और मृणाल के साथ खड़े दिख रहे हैं। बादशाह ने मृणाल संग नाम जुड़ने पर भी रिएक्ट किया है। बादशाह ने लिखा, “तो समझने की कोशिश कर, सिक्का उछाला गया है।” अब इस क्रिप्टिक पोस्ट को देखकर तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। बता दें कि आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया उर्फ बादशाह पत्नी जैसमीन मसीह को तलाक दे चुके हैं।

उनकी साल 2012 में शादी हुई थी और 2020 में उनके रास्ते अलग-अलग हो गए। दूसरी ओर, मृणाल के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो तीन दिन पहले 10 नवंबर को उनकी फिल्म पिप्पा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। इसमें ईशान खट्टर, प्रियांशु पेनयुली, सोनी राजदान के भी अहम रोल हैं। फिल्म भारत और पाकिस्तान के 1971 के युद्ध के दौरान गरीबपुर युद्ध पर बेस्ड है।