राम चरण हुए 39 साल के, जन्मदिन पर ‘गेम चेंजर’ फिल्म का गाना रिलीज, कियारा ने को-स्टार को ऐसे किया विश

साउथ इंडियन फिल्मों के स्टार राम चरण आज बुधवार (27 मार्च) को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस और साथी कलाकारों से जमकर बधाइयां और शुभकामनाएं मिल रही हैं। राम चरण ने दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन के साथ की। वे सुबह पत्नी उपासना कामिनेनी व बेटी किल्न कारा के साथ तिरुपति में बालाजी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। ये तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

राम चरण सफेद रंग के धोती कुर्ता में दिखाई दिए, जबकि उपासना ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी। इस दौरान उपासना बेटी को मीडिया से बचाती नजर आईं। उन्होंने मीडिया को देख अपनी लाडली का चेहरा साड़ी से छुपा लिया। इस बीच राम चरण ने फैंस को तोहफा देते हुए अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ का पहला गाना रिलीज कर दिया। 'जरागांडी' टाइटल वाले इस गाने को पंजाबी पॉप गायक दलेर मेहंदी और पूजा वेंकट ने गाया है।

इसे म्यूजिक डायरेक्टर थमन एस ने कंपोज किया है। ‘गेम चेंजर’ में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं। गाने में कियारा की झलक भी दिखी। इस क्लिप में वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो में शानदार सेट और कई डांसर नजर आ रहे हैं। गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया गया और तेजी से ट्रेंड कर रहा है।

‘गेम चेंजर’ में राम चरण के साथ नजर आएंगी कियारा आडवाणी

बता दें ‘गेम चेंजर’ एक पॉलिटिकल थ्रिलर बेस्ड मूवी है। इसमें राम चरण एक आईएएस ऑफिसर राम मदन की भूमिका निभाएंगे। कियारा उनकी प्रेमिका साथी आईएएस अधिकारी होंगी। फिल्म को ‘अपरिचित’, ‘रोबोट’, ‘आई’, और ‘नायक’ जैसी मूवी के डायरेक्टर शंकर ने बनाया है। दूसरी बार है जब किसी फिल्म में राम चरण और कियारा स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

इससे पहले दोनों स्टार साल 2019 में आई फिल्म 'विनय विद्या राम' में साथ काम कर चुके हैं। फिलहाल ‘गेम चेंजर’ की रिलीज डेट सामने नहीं आई है पर ये इसी साल सितंबर में रिलीज होगी। फिल्म की ओटीटी डील के फाइनल होने की खबरें भी आ रही हैं। जानकारी के अनुसार अमेजन प्राइम वीडियो ने सभी भाषाओं के लिए फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं।

इस बीच कियारा ने ‘जरागांडी’ की एक झलक शेयर कर लिखा, “मेरे प्रिय आरसी को जन्मदिन मुबारक, पेश है हमारा मेगा ब्लास्ट, सेलिब्रेशन शुरू करते हैं।” राम चरण की पिछली फिल्म ‘आरआरआर’ थी, जो सुपरहिट रही थी। राम चरण के पास 'इंडियन 2', ‘आरसी 16’ और ‘आरसी 17’ फिल्में भी हैं।