राखी सावंत की इमेज बिंदास गर्ल की है। वे बोलते समय ज्यादा लाग-लपेट नहीं रखती हैं। ये कुछ ऐसे कारण हैं जिनके दम पर राखी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अब उनके मुंह से निकली बात ने एक बार फिर से हलचल पैदा कर दी है। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों एक फोटोग्राफर ने राखी से कहा कि खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट्स केपटाउन से वापस भारत आ गए हैं।
इस पर राखी ने तपाक से कहा कि सभी का स्वागत है। राहुल वैद्य वेल्कम, श्वेता तिवारी…अर्जुन बिजलानी जीत गया ना। यह बात फैल गई है और हर कोई यही कयास लगा रहा है कि अर्जुन इस सीजन खतरों के खिलाड़ी शो के विजेता हैं। हालांकि ये तो शो टेलीकास्ट होने के कुछ समय बाद ही पता चल पाएगा। हालांकि राखी यहीं नहीं रुकी और बोली कि वह कभी केपटाउन नहीं गई।
फोटोग्राफर्स के साथ कंफर्ट जोन में रहती हैं राखी
आपको बता
दें कि राखी फोटोग्राफर्स की फेवरेट हैं। जिम और कॉफी शॉप के बाहर
फोटोग्राफर्स अक्सर उनको घेर लेते हैं। मंगलवार को खतरों के खिलाड़ी के कई
लोग एयरपोर्ट पर देखे गए। वरुण सूद और उनकी गर्लफ्रेंड का प्यारभरा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल था। वहीं श्वेता तिवारी और राहुल वैद्य का स्वागत
एयरपोर्ट के पेट डॉग रामपाल ने किया।
राखी ने इस बात के लिए जताया था अफसोस
राखी
बिग बॉस-1 और 14 का हिस्सा थीं। उनके साथी जब खतरों के खिलाड़ी-11 में गए
तो उन्होंने न जा पाने का अफसोस जताया था। खतरों के खिलाड़ी के प्रोमोज आने
शुरू हो गए हैं। होस्ट रोहित और कंटेस्टेंट के मजेदार टीजर्स दर्शकों की
उत्सुकता बढ़ा रहे हैं। हाल ही में राखी का नया गाना ड्रीम में एंट्री
रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। इससे पहले राखी इंडियन
आइडल-12 में नजर आई थीं। राखी ने शो के सेट से वीडियो शेयर किया था।