राकेश रोशन ने कई सालों तक फिल्मों में एक्टिंग की। इस क्षेत्र में ज्यादा सफलता नहीं मिलने पर राकेश ने फिल्ममेकर के रूप में खुद को आजमाया और इसमें शानदार काम से खूब शौहरत हासिल की। राकेश ने पिछले साल डायरेक्शन से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया था। इसके बाद उनकी आगामी फिल्म ‘कृष 4’ को लेकर अटकलें लगने लगी थीं, जो आज तक जारी हैं। दरअसल राकेश ने अपने बेटे ऋतिक रोशन को लेकर सुपरहीरो फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्म ‘कोई मिल गया’, ‘कृष’ और ‘कृष 3’ का डायरेक्शन किया है।
हालांकि अब वे डायरेक्टर के बजाय प्रोड्यूसर की भूमिका निभाएंगे। राकेश ने हाल ही बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया। इसमें उनसे सवाल किया गया कि जिस सीरीज को उन्होंने आगे बढ़ाया उसे अब कोई और डायरेक्ट करेगा तो उन्हें कैसा लगेगा? इस पर राकेश ने कहा कि वो दिन तो आना ही था जब मुझे किसी और को कमान सौंपनी पड़ेगी। ऐसे में ये बेहतर होगा कि मैं अपने होश में रहूं और ये देख सकूं कि कोई और इस काम को किस तरह से कर रहा है। वैसे भी इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अगर मैं इस फिल्म का डायरेक्शन करूं तो ये ब्लॉकबस्टर ही होगी। फिल्म फ्लॉप भी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि ‘कृष’ फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में दर्शकों ने खूब पसंद की हैं। पूर्व में ‘कृष 4’ की स्क्रिप्ट को लेकर राकेश ने कहा था कि यह जादुई है। स्क्रिप्ट अच्छी होती है तो कोई भी फिल्म अपना जादू चला सकती है। हमारी फिल्म दर्शकों का ध्यान शुरुआती 15 मिनट में ही खींच लेगी। राकेश ने साल 2003 में ‘कोई मिल गया’ से फ्रेंचाइजी की शुरुआत की थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद 2006 में ‘कृष’ और 2013 में ‘कृष 3’ रिलीज हुई थी।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है ‘वॉर 2’, ऋतिक की होगी एनटीआर से टक्करऋतिक रोशन इन दिनों 'वॉर 2' फिल्म को लेकर चर्चाओं में हैं। इसको लेकर फैंस में भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म से साउथ इंडियन सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन अयान मुखर्जी के हाथ में है। इस बीच 'वॉर 2' की रिलीज डेट से पर्दा उठ गया है। 'वॉर 2' को इसी साल आजादी के महापर्व यानी स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
यशराज फिल्म्स (YRF) ने खुद यह कंफर्म किया है। यश राज फिल्म्स ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा है, “कहना होगा, आपने इसे शानदार तरीके से सेट कर दिया है, इससे पहले कि हम 'वॉर 2' की मार्केटिंग शुरू करें। 14 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में तबाही मचेगी।” बता दें कि 'वॉर 2' यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स के बैनर तले बन रही 6ठी फिल्म है।
इस लिस्ट में 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'टाइगर 3', 'वॉर' और 'पठान' शामिल है। 'वॉर 2' में ऋतिक ‘मेजर कबीर’ के किरदार में वापसी करेंगे, जबकि एनटीआर को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखा जाएगा। दोनों के बीच तगड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी। यह एक बड़ी एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी। कियारा आडवाणी इसमें लीड एक्ट्रेस के रूप में कमाल करेंगी।