2 News : इस एक्टर को पहचान भी नहीं पा रहे फैंस, इस एक्ट्रेस को पति के शानदार पिता बनने का है पूरा भरोसा

एक्टर राजकुमार राव अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। राजकुमार ने अपने अब तक के करिअर में कई रोल को पर्दे पर जिया है। उनके खाते में कई हिट फिल्में हैं। फिलहाल राजकुमार का नया लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उनकी कुछ तस्वीरों को देखकर फैंस चौंक गए। उनका मानना है कि राजकुमार ने सर्जरी कराई है। दरअसल राजकुमार शनिवार (13 अप्रैल) को मुंबई में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट में पत्नी पत्रलेखा के साथ पहुंचे थे।

ऐसे में उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। फैंस का दावा है कि राजकुमार ने अपनी चिन की सर्जरी कराई है। कई यूजर्स को तो राजकुमार पहचान में ही नहीं आ रहे। कुछ यूजर्स ने राजकुमार की तुलना अभिनेता ऋषभ साहनी से भी की, जिन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ में खलनायक की भूमिका निभाई थी। ज्यादातर यूजर्स लिख रहे हैं कि राजुकमार भयानक लग रहे हैं। अब राजकुमार ने सचमुच प्लास्टिक सर्जरी कराई है की नहीं ये तो वे ही बता सकते हैं लेकिन उनकी अभी की और पुरानी तस्वीरों में आसानी से फर्क पता किया जा सकता है।

वैसे राजकुमार कॉन्सर्ट में अपने लुक के कारण भी छाए रहे। इस दौरान उन्होंने ग्रे कलर की ढीली-ढाली ओवरसाइज टी-शर्ट पहनी थी। इसके साथ लाइट कलर की ब्लू डेनिम कैरी की थी। उन्होंने लाइट ग्रे कलर का चश्मा लगाया था। दूसरी ओर, पत्रलेखा ने व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप और लाइट ब्राउन शेड की पैंट पहनी थी। उन्होंने ब्लैक बैग कैरी किया था। गौरतलब है कि राजकुमार जल्द ही 'श्रीकांत' और 'मिस्टर एंड मिसेज माही' फिल्मों में नजर आएंगे।

ऋचा चड्ढा जल्द बनेंगी मां, जमकर की पति अली फजल की तारीफ

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जो 1 मई को ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही ऋचा और एक्टर अली फजल पेरेंटहुड जर्नी को भी एन्जॉय कर रहे हैं। कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए काफी उत्सुक है। अब ऋचा ने एक इंटरव्यू में इस सफर को लेकर बात की।

ऋचा ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि मैं अली जैसा पार्टनर पाकर बहुत भाग्यशाली हूं। जब भी कोई अली के बारे में कुछ भी अच्छा कहता है तो किसी को आश्चर्य नहीं होता, क्योंकि वह वैसे ही शख्स हैं। अली एक चरित्रवान व्यक्ति हैं और मेरी तरह ही घर के मुद्दों में शामिल रहते हैं। अब उनका खुद का परिवार होने जा रहा है, वह बहुत उत्साहित हैं। मुझे लगता है कि वह एक शानदार पिता बनेंगे। हम दोनों नए चरण के लिए उत्साहित हैं।

मैं इस मामले में बहुत अमेरिकी नहीं हूं। मैंने अपनी मां को मेरे छोटे भाई को जन्म देते और 40 दिनों में काम पर वापस जाते देखा है। मैंने देखा है कि मेरे परिवार की सभी महिलाएं बच्चे को जन्म देती हैं और वापस अपनी जिंदगी वैसे ही जीने लगती हैं जैसे वे चाहती थीं। मैं इसके बारे में भी तनाव नहीं लेना चाहतीं।