ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर अभिनीत निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म वॉर 2 वर्ष 2025 की सर्वाधिक बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस बहुत ज्यादा आशान्वित है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स की अब तक सबसे बड़ी सफलतम फिल्म होगी। यह पठान के कारोबार को पीछे छोड़ने में सफल होगी। 15 अगस्त के मौके पर वॉर 2 को रिलीज किया जाएगा मेकर्स और फिल्म की टीम इस पर लगातार काम कर रही है।
पिछले दिनों समाचार प्राप्त हुए थे कि वॉर 2 का क्लेश रजनीकांत अभिनीत कुली से होने जा रहा है। लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी रही कुली भी 15 अगस्त के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। कुली को पैन इंडिया के तौर पर प्रदर्शित किया जा रहा है। लेकिन अब यह कहा जा रहा है कि कुली के निर्माता वॉर 2 से बॉक्स ऑफिस पर किसी भी प्रकार का टकराव नहीं चाहते हैं। दोनों ही फिल्में अपने बजट, स्टार कास्ट, प्रोडक्शन हाउस और निर्देशकों के चलते चर्चाओं में हैं। एक साथ एक ही दिन प्रदर्शित होने के चलते दोनों को इसका खामियाजा झेलना पड़ेगा। इस नुकसान को देखते हुए कुली के निर्माताओं ने फैसला किया है कि वे अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव करेंगे।
ताजा रिपोर्ट की मानें तो लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी रही फिल्म के मेकर्स वॉर 2 से टकराव से बचने के लिए कुली की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक तरफ अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी रही वॉर 2, आदित्य चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। इस फ्रैंचाइज़ में पहले से ही वॉर, टाइगर ट्रायोलॉजी, पठान और आने वाली फ़िल्में जैसे वॉर 2, पठान 2, पठान बनाम टाइगर और अल्फा शामिल हैं।
200 करोड़ के बजट में बन रही वॉर 2 में दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म की हर छोटी-बड़ी चीज पर खास ध्यान दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर फिल्म कुली में रजनीकांत लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को पैन-इंडिया रिलीज किया जाएगा। आंध्रबॉक्सऑफिस डॉट कॉम के अनुसार, वॉर 2 और कुली के बीच का क्लेश टालने की कोशिश की जा रही है। रिपोर्ट की मानें तो दोनों प्रोडक्शन टीमें अपनी फिल्मों को अलग-अलग वीकेंड पर रिलीज़ करने के लिए सहमत हो गई हैं।
कुली का डिस्ट्रीब्यूटर बन सकता है YRFअगर वॉर 2 के मेकर्स अगस्त 2025 में स्वतंत्रता दिवस के हफ्ते को सुरक्षित करने में कामयाब हो जाते हैं, तो कुली अपनी रिलीज़ को आगे बढ़ा देगी। बातचीत अभी भी जारी है और रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि कुली के मेकर्स लगातार डिस्ट्रीब्यूटर्स की तलाश कर रहे हैं, ताकि कुली को शानदार तरीके से पैन इंडिया रिलीज किया जा सके।
सिने गलियारों में बहती हवाओं ने संकेत दिया है कि यदि कुली के निर्माता वॉर 2 से क्लेश नहीं करते हैं तो उत्तर भारत में उनकी फिल्म के वितरण का काम यशराज स्टूडियो अपने हाथों में लेकर कुली को उत्तर भारत में भव्य तरीके से प्रदर्शित कर सकता है। हालांकि अभी तक इस बारे में दोनों प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
कुछ महीने पहले, ऐसी खबरें सामने आई थीं कि वॉर 2 में एक हाई-एनर्जी डांस नंबर होगा, जिसमें जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन आमने-सामने होंगे। वहीं पता चला है कि डांस की रिहर्सल के दौरान ऋतिक के पैर में चोट लग गई, जिसकी वजह से इसकी शूटिंग रोक दी गई।