एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर स्पोर्ट्स थ्रिलर फिल्म नो मीन्स नो का नया पोस्टर शेयर किया है। महिला सशक्तिकरण पर आधारित यह फिल्म इंडो पोलिश स्कीइंग स्पोर्ट्स थ्रिलर है। प्रीति को स्पोर्ट्स में दिलचस्पी है, ऐसे में उन्हें पता है कि यह फिल्म अन्य स्पोर्ट्स फिल्म से अलग होने वाली है। प्रीति आईपीएल में किंग्स इलवेन पंजाब टीम की सह मालकिन हैं।
प्रीति ने इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, मेरे पारिवारिक मित्र और निर्देशक विकास वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म नो मीन्स नो का शानदार पोस्टर रिलीज हुआ है, जिसमें मेरे फेवरेट ध्रुव वर्मा की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी महिला सशक्तिकरण पर होने की वजह से मेरे दिल और आत्मा के बहुत करीब है। यह 5 नवंबर 2021 को वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। प्रीति ने पिछले दिनों शिमला में अपने सेब के बागान का वीडियो शेयर किया था।
अमीषा ने शेयर की प्रियंका-निक की शादी की फोटो
अमीषा पटेल
काफी समय से बॉलीवुड से दूर हैं। हालांकि इन दिनों वे सोशल मीडिया पर
एक्टिव नजर आ रही हैं। अमीषा ने प्रियंका चोपड़ा की वेडिंग सेरेमनी की
पुरानी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इस तस्वीर में अमीषा
के साथ प्रियंका, उनके पति निक जोनास और वेटरन एक्टर रणधीर कपूर भी दिखाई
दे रहे हैं। अमीषा ने रणधीर और रेशमा डोरडी को याद करते हुए बताया है कि वे
प्रियंका की शादी में किए गए धमाल को मिस कर रही हैं। अमीषा लिखती हैं कि
रणधीरजी और मेरे डार्लिंग रेशमा डोरडी को मिस कर रही हूं। साथ में बिताई
शाम याद आ रही है और हमने क्या मस्ती की थी। अमीषा गोल्डन लहंगा पहने दिख
रही हैं।
अमीषा कर रही हैं गदर 2 की तैयारी!
अमीषा
पटेल और अनिल शर्मा की मुलाकात के बाद 'गदर 2' को लेकर सरगर्मियां तेज हो
गई हैं। सनी देओल और अमीषा की फिल्म 'गदर' अभी भी लोगों के जहन में है।
वर्ष 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए आज भी लोग बेसब्री से
इंतजार करते हैं। 19 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133
करोड़ रुपए की कमाई की थी। 46 वर्षीय अमीषा ने गदर 2 को लेकर अपने
इंस्टाग्राम पर इशारा दिया है और लिखा है कि गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा
से शाम को लेकर लंबी और प्यारी बातचीत हुई...2022 में धूम मचाने के लिए
बेकरार हूं। बताया जा रहा है कि गदर में सनी और अमीषा के बेटे का किरदार
निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा भी फिल्म में होंगे।