शादी में बब्बर फैमिली की गैरमौजूदगी पर प्रतीक की पत्नी प्रिया ने कहा, मुझे नहीं पता कि ऐसी अफवाहें क्यों हैं कि…

एक्टर प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी ने हाल ही 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर एक इंटीमेट फंक्शन में शादी कर ली। उन्होंने उसी घर में शादी की, जिसे प्रतीक की दिवंगत मां एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने मुंबई के बांद्रा में खरीदा था। शादी में केवल करीबी परिवार और दोस्त ही शामिल हुए। हालाकि प्रतीक के पिता एक्टर व लीडर राज बब्बर और उनके सौतेले भाई-बहन, आर्या व जूही बब्बर सहित बब्बर फैमिली की गैरमौजूदगी से हर कोई हैरान रह गया। अब कपल ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।

प्रिया ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए कहा कि परिवार का कोई भी सदस्य ऐसा नहीं था जो शादी या हमारे जश्न से मिसिंग हो। मुझे नहीं पता कि ऐसी अफवाहें क्यों हैं कि परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे। हमारे परिवार में मेरे माता-पिता, उनकी आंटी जिन्होंने उन्हें पाला, उनके नाना-नानी और वे लोग जो हमारे लिए मैटर करते हैं परिवार से जुड़े सभी लोग हमारे साथ थे। और परिवार का कोई भी मेंबर मिसिंग नहीं था। ईमानदारी से कहूं तो प्रतीक से शादी करना और शादीशुदा होना कोई अलग एहसास नहीं था।

हम बहुत लंबे समय से एक साथ थे। लगभग 5 साल हो गए थे, हम एक ही छत के नीचे रहते थे। इससे भी ज्यादा मुझे ऐसा लगा जैसे मैं उसे हमेशा से जानती हूं। यह भी वैसा ही महसूस हुआ। प्रतीक ने प्रिया संग बॉन्ड पर कहा कि ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं इसे हजारवीं बार कर रहा था। यह एक और लाइफटाइम है, एक और यूनिवर्स जैसा था। मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने हर जन्म और हर यूनिवर्स में उससे शादी की, और यह एक और था...और अभी बहुत कुछ करना बाकी है।

प्रतीक के सौतेले भाई आर्य और बहन जूही ने कही थी यह बात

उल्लेखनीय है कि आर्य ने प्रतीक द्वारा शादी में ना बुलाए जाने पर निराशा जाहिर करते हुए कहा था कि बब्बर परिवार से किसी को भी इनवाइट नहीं किया गया था-यहां तक कि मेरे पिता को भी नहीं। मैं इस हद तक कहता हूं कि ठीक है हमारी मां नादिरा को नहीं बुलाना चाहते थे, चाहे जो भी कारण हो। वह मुझे या मेरी बहन को आमंत्रित नहीं करना चाहते थे, ठीक है। लेकिन कम से कम उन्हें उस व्यक्ति को इन्वाइट करना चाहिए था जिसे स्मिता मां प्यार करती थीं, उनके पिता। यह चीज स्मिता मां के प्रति अपमानजनक है।

इस मामले में जूही बब्बर ने कहा कि मुझे और आर्य को शादी का इनविटेशन नहीं मिला, जिसकी वजह से हम काफी दुखी हैं। हालांकि उन्होंने इस मामले में किसी बाहरी सदस्य के इंफ्लूएंस होने की बात कही। जूही ने कहा कि इस वक्त पर प्रतीक कई ऐसे लोगों से घिरा हुआ है, जो उसे प्रभावित कर रहे हैं, हालांकि हम उनका नाम नहीं ले सकते लेकिन उन्होंने ये साफ किया है कि उनका बयान प्रिया के लिए बिल्कुल नहीं है।