पॉप स्टार बेयोंसे नोल्स ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया हैं। बेयोंसे ने इंस्टाग्राम पर जुड़वा बच्चे के साथ गर्भवती होने की खबर पोस्ट। प्रेग्नेंसी इंजॉव कर रही पॉप स्टार बेयोंसे ने न्यूड फोटोशूट भी करवाया है। बिना कपड़ों के अपने प्राइवेट पार्ट्स को हाथों से छुपाकर पॉप स्टार ने पोज दिया है। इन तस्वीरों में वह अंडर वाटर भी पोज देती नजर आ रही हैं। ये फोटो सोशल मिडिया में वायरल हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बेयोंसे ने बुधवार को पोस्ट की गई तस्वीर जिसे आठ घंटे में 63.3 लाख लोगों ने पसंद किया। खास बात ये हैं कि बेयोंसे ने लोकप्रियता के मामले में गायिका सेलेना गोमेज को पछाड़ दिया है। बेयोंसे के पोस्ट पर 334,000 कमेंट आए हैं। इसके पहले यह रिकॉर्ड सेलेना गोमेज के नाम था, जिन्होंने पिछले साल जून में कोक पीते हुए अपनी तस्वीर साझा की थी। इसे 63 लाख लोगों ने पसंद किया था। बता दें कि बेयोंसे दुसरी बार मां बनेंगी। उनके पति जे जेड है।उनकी पांच साल की बेटी ब्लू आइवी है।