पिता के साथ लिपलॉक फोटो पर पूजा ने अब तोड़ी चुप्पी, ‘जिस्म’ में बिपाशा के बजाय ये एक्ट्रेस थीं पहली पसंद

एक्ट्रेस पूजा भट्ट पिछले दिनों बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन में कंटेस्टेंट के रूप में नजर आई थीं। वे टॉप 6 में रही थीं। इस रियलिटी शो के बाद से ही पूजा खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि पूजा लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। अब पूजा ने मशहूर फिल्ममेकर पिता महेश भट्ट के साथ अपनी वायरल किसिंग फोटो पर रिएक्शन दी है, जो 90 के दशक में एक मैगजीन के कवर पेज पर छपी थी।

पूजा ने सिद्धार्थ कन्नन के टॉक शो में खुलकर बात की। जब होस्ट ने पूजा से उस तस्वीर का जिक्र करते हुए पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा करने का पछतावा है? पूजा ने कहा कि यह एक ऐसा मोमेंट था, जिसे लोग जिस तरह से चाहते थे, उस तरह से उसकी व्याख्या की। यह एक बच्ची और माता-पिता के बीच साझा किया गया एक सिंपल किस था। मैं इसे बहुत सिंपल देखती हूं और मुझे लगता है कि ये वह है जो दुर्भाग्य से होता है, एक फ्रोजेन मोमेंट को किसी भी तरह से प्रस्तुत किया जा सकता है।

मुझे याद है शाहरुख ने मुझे ये कहा था कि जब आपके पास बेटियां हों, जब आपके बच्चे छोटे हों, वे कितनी बार कहते हैं, 'मम्मी-पापा मुझे एक किस दो।' और वे इसी तरह बने रहते हैं। मैं अब भी इस उम्र में भी वही 10 पाउंड की बच्ची हूं, मेरे पापा के लिए। वो जिंदगीभर वही रहेंगे मेरे लिए। यह एक ऐसा क्षण था, जो बिल्कुल मासूम था, जिसे कैद कर लिया गया और उसका अर्थ जो है, जिसे पढ़ना है वो पढ़ेंगे, जिसे देखना है वो देखेंगे और मैं इस चीज को डिफेंड करने के लिए नहीं बैठी। अगर लोग बाप और बेटी के रिश्ते को अलग नजरिए से देख सकते हैं, तो वो कुछ भी कर सकते हैं। फिर हम पारिवारिक मूल्यों की बात करते हैं। बहुत कमाल का मजाक है।

‘जिस्म’ में सनी लियोनी को लेना चाहती थीं पूजा भट्ट

साल 2003 में आई फिल्म 'जिस्म' ने बिपाशा बसु को रातोंरात स्टार बना दिया था। हालांकि आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि बिपाशा फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं। पूजा भट्ट ने कहा कि मैं चाहती थीं कि जॉन अब्राहम के साथ सनी लियोनी स्क्रीन शेयर करे लेकिन उनके पास पहले से ही बहुत प्रोजेक्ट्स थे। इसलिए फिर मैंने बिपाशा को साइन किया।

मैंने सनी के बारे में एक न्यूजपेपर में पढ़ा था। उस पर उनकी फोटो के साथ लिखा था कि आप सभी को इन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उस वक्त मेरे ऑफिस ने उनकी मैनेजर से संपर्क किया जो अमेरिका में थीं। उन्होंने हमें बताया कि सनी ने पेंटहाउस के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया है। ऐसे में 'जिस्म' कर पाना उनके लिए संभव नहीं। उनके कुछ प्रोफेशनल कमिटमेंट्स हैं।

फिर हम बिपाशा के पास गए और हमें कोई अफसोस नहीं है। फिल्म में बिपाशा ने कहर ढा दिया। वो स्टनिंग थीं। बिपाशा और जॉन की केमिस्ट्री अद्भुत थी। हालांकि पूजा ने साल 2012 में 'जिस्म 2' में सनी लियोनी को कास्ट कर ही दम लिया। यह सनी की डेब्यू फिल्म थी।