ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ का पोस्टर रिलीज, रामायण की ‘सीता’ दीपिका ने शेयर की ग्लैमरस फोटो

धड़क के साथ बॉलीवुड में एंट्री करने वाले एक्टर ईशान खट्टर की आगामी फिल्म ‘पिप्पा’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। निर्माता आरएसवीपी और रॉय कपूर फिल्म्स ने गुरुवार को फिल्म का पोस्टर शेयर करने के साथ इसकी रिलीज डेट घोषित कर दी। बॉर्डर पर तैनात सेना और उनके परिजनों की सच्ची घटनाओं पर बेस्ड यह ऐतिहासिक वॉर ड्रामा 9 दिसंबर 2022 को थिएटर्स में दस्तक देगी। फिल्म की टीम ने 1971 के युद्ध के नायकों को सम्मानित करने के लिए फिल्म की कुछ दिलचस्प तस्वीरों को बाहर निकाला है, जिसमे ईशान युद्ध टैंक (“पिप्पा”) की कमान संभाले हुए हैं, जिसने पुरे युद्ध में प्रमुख भूमिका निभाई थी। फिल्म की शूटिंग अमृतसर, वेस्ट बंगाल, अहमदनगर और मुंबई में हो रही है।

फिल्म ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता द्वारा लिखित पुस्तक ‘द बर्निंग चाफीज’ का एक रूपांतरण है, जो 1971 के युद्ध में लड़ने वाले दिग्गज ब्रिगेडियर मेहता (जिसका किरदार ईशान निभा रहे है) के 45वें कैवेलरी टैंक की टुकड़ी को दिखाएगा। फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं। मुख्य भूमिका ईशान, मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान की हैं। इसका निर्देशन राजा कृष्ण मेनन ने किया है। ईशान ने भी फिल्म से जुड़ी कुछ फोटो शेयर की हैं और लिखा, खून, पसीना और आंसू। शूटिंग चल रही है और अभी से ये मेरा अब तक का बेस्ट फिल्मिंग एक्सपीरियंस है। हम बहादुरी और बलिदान की एक ईमानदार, स्पष्ट और प्रामाणिक कहानी लाने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही आपके लिए बड़े पर्दे पर भाईचारे पर एक शानदार कहानी लेकर आ रहे हैं। साथ ही एक सेना के परिवार की कहानी को भी दिखाएंगे। 9 दिसंबर 2022. डेट मार्क कर लीजिए।


सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं दीपिका चिखलिया

80 के दशक के अंत में दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धार्मिक सीरियल 'रामायण' ने घर-घर में भक्ति का संचार कर दिया था। पिछले दिनों कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन होने से इसका फिर से प्रसारण किया गया और लोगों को यह खूब पसंद आया। इसका एक-एक किरदार यादगार है। रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल निभाने वालीं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। वे अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरे पोस्ट करती हैं।

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर एक बार फिर एक बेहद खास तस्वीर शेयर की है। इसमें वे डार्क ब्राउन कलर की लॉन्ग शर्ट स्टाइल वन पीस ड्रेस पहने बैठी हैं। उन्होंने गले में एक मल्टी कलर का स्कार्फ बांध रखा है। हाई हील्स उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं। दीपिका 'विक्रम और बेताल', 'लव-कुश', ‘दादा-दादी की कहानी', 'द स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' जैसे कई सीरियल में भी नजर आ चुकी हैं। वे जल्द ही सरोजनी नायडू की बायोपिक में दिखेंगी।