2 News : पंकज ने इस रोल के लिए 60 दिन तक खाई सिर्फ खिचड़ी, विद्या को ब्रेक देने वाले मशहूर डायरेक्टर का निधन

पंकज त्रिपाठी (47) जबरदस्त प्रतिभा के धनी हैं। एक छोटी सी जगह से आने वाले पंकज ने दिखा दिया की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। वे अपने अब तक के एक्टिंग करिअर में कई चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं को अंजाम दे चुके हैं। वे बेहद विनम्र और सादगी पसंद करने वाले शख्स हैं। पंकज की आगामी फिल्म 'मैं अटल हूं' है, जिसमें वे दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में दिखेंगे। रवि जाधव के निर्देशन में बनी फिल्म वाजपेयी की बर्थ एनिवर्सरी 25 दिसंबर को रिलीज होगी।

हाल ही में पंकज ने खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने लगातार 60 दिनों तक सिर्फ खिचड़ी का सेवन किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान मैंने सिर्फ खिचड़ी खाई वह भी अपने हाथों की बनी हुई। इसका कारण ये है कि आप कभी नहीं जान सकते कि किसी और ने इसे कैसे बनाया है। मैं इसे बिना तेल और मसाले के बनाता हूं। मैं सिर्फ सादा दाल, चावल और स्थानीय सब्जियां मिलाकर खिचड़ी बनाता हूं।

मैंने शूटिंग के दौरान खिचड़ी का सेवन इसलिए किया, ताकि मैं दिवंगत पीएम के किरदार को बेहतर तरीके से पर्दे पर उकेर सकूं। उनके किरदार से भावनात्मक रूप से जुड़ सकूं। खराब खानपान लेने और पेट खराब होने से एक अभिनेता को इमोशंस को प्रभावी तरीके से व्यक्त करने में बाधा होती है। भावनाओं को सही रखने के लिए मस्तिष्क और शरीर के बीच तालमेल रखना होगा, इसके लिए हल्का आहार मददगार होता है।

गौतम हलदार का दिल का दौरा पड़ने से निधन, शोक में डूबी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री

फिल्ममेकर गौतम हलदार अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। उन्होंने एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें छाती में दर्द की शिकायत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। वे 67 साल के थे। गौतम ने कई ब्लॉकबस्टर बंगाली फिल्मों का डायरेक्शन किया। गौतम ने रविंद्रनाथ टैगोर के ‘रक्त कराबी’ समेत 80 से ज्यादा नाटकों को भी डायरेक्ट किया।

गौतम ने ही मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन को पहला ब्रेक दिया था। गौतम की पहली फिल्म ‘भालो ठेको’ में विद्या ने लीड रोल निभाया था। गौतम ने साल 2019 में आई फिल्म ‘निर्वाण’ में राखी गुलजार को डायरेक्ट किया था। बता दें कि ‘भालो ठेको’ में विद्या की एक्टिंग देखने के बाद प्रदीप सरकार काफी प्रभावित हुए और उन्हें विद्या को अपनी फिल्म ‘परिणीता’ में लीड रोल दिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गौतम के निधन पर दुख जताया है।

उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, “प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक और थिएटर पर्सनैलिटी गौतम हलदर के निधन से दुखी हूं। उनका निधन संस्कृति जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।” गौतम ने कई कलाकारों को ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस सदमे में हैं।