पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान ने अपने छात्र को पीटा, ट्रोल होने पर वीडियो जारी कर मांगी माफी और दी सफाई

पाकिस्तान के मशहूर सिंगर राहत फतेह अली खान (49) ने बॉलीवुड में भी कई लोकप्रिय गानों को आवाज दी है। राहत ने ‘ओ रे पिया’, ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’, ‘जिया धड़क धड़क’, ‘सजदा’ जैसे कई बेहतरीन गाने गाए हैं। ऐसे में उनकी भारत में भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। फिलहाल उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि राहत एक विवाद में फंस गए हैं।

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शख्स की बुरी तरह पिटाई करते दिख रहे हैं। वे उसे चप्पल से पीट रहे हैं। उन्होंने अब इस हरकत की जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगी है। राहत वीडियो में बेरहमी से अपने छात्र की पिटाई कर रहे हैं।

यह वीडियो देखने के बाद यूजर्स नाराजगी जाहिर करते हुए राहत की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। इसे लेकर राहत को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहत ने क्षमा मांगते हुए वीडियो रिलीज किया है। राहत ने इसे एक शिक्षक और छात्र नवीद हसनैन के बीच का व्यक्तिगत मामला बताया।

वीडियो में राहत के साथ हैं पिटाई खाने वाला छात्र और उसके पिता

राहत ने वीडियो जारी कर अपने इस कृत्य पर सफाई दी है। राहत के साथ इस वीडियो में हसनैन और उसके पिता भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में राहत कहते हैं कि- ”ये एक उस्ताद और शागिर्द के बीच की बात है। अगर शागिर्द अच्छा काम करता है तो हम उसे प्यार भी करते हैं। ये मेरे बच्चे की तरह है लेकिन अगर शागिर्द कोई गलती करता है तो उस्ताद को पूरा हक है उसे डांटने का।”

इसके बाद राहत के बगल में खड़ा युवक बताता है कि उसने पीर बाबा का दम किया पानी की बोतल गुमा दी थी, जिस वजह से उस्तादजी (राहत फतेह अली खान) गुस्सा थे। युवक ने बताया कि- “गुस्से के तुरंत बाद उस्तादजी ने मुझसे माफी भी मांगी। जो ये वीडियो वायरल कर रहे हैं, ये बस हमारे उस्तादजी को बदनाम करने की साजिश है।”