2 News : अब यह एक्ट्रेस भी हुईं डीप फेक वीडियो की शिकार, कैटरीना कैफ ने जताई ऐसे रोल करने की इच्छा

पिछले कुछ समय से भारत के कई सेलेब्रिटी डीप फेक वीडियो का शिकार हो चुके हैं। सबसे पहले इसका खुलासा एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने किया था। उसके बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट, काजोल तथा और भी लोगों का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया। जब से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का उपयोग बढ़ा है, तभी से ऐसी चीजें ज्यादा होने लगी हैं। सरकार भी इससे सख्ती से निपटने की तैयारी कर रही है।

हाल ही सचिन तेंदुलकर और सोनू सूद इसकी गिरफ्त में आ गए थे और उन्होंने अपील की थी कि इन वीडियो पर भरोसा नहीं करें। अब मशहूर एक्ट्रेस व लाजवाब डांसर नोरा फतेही का भी डीप फेक वीडियो सामने आया है। नोरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी साझा की है। इस पर एक फैशन ब्रांड के पेज का वीडियो लगा हुआ है और उसमें नोरा बताती है कि यह पूरी तरीके से फेक है।

दरअसल यह वीडियो लुलुमेलन नाम के एक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया था और यह एक फैशन ब्रांड का पेज है। हालांकि नोरा कई फैशन ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर है, लेकिन उनका इस वीडियो और फैशन ब्रांड से कोई वास्ता नहीं है। वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा के चेहरे का इस्तेमाल किया गया है। वह लुलुमेलन नाम के ब्रांड को प्रमोट करती दिख रही हैं। नोरा ने बताया कि ये फेक है। वीडियो में वह नहीं हैं। वह तो खुद ये सब देखकर हैरान हैं। हैरानी की बात ये है कि इस वीडियो को अभी भी डिलीट नहीं किया गया है। ये सोशल मीडिया पर तैर रहा है।

हाल ही कैटरीना की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ हुई थी रिलीज, हो रही एक्टिंग की तारीफ

अपनी खूबसूरती के कारण फैंस के दिलों पर राज कर रहीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में करीब दो दशक हो चुके हैं। एक्टर विक्की कौशल की पत्नी कैटरीना अब तक के करिअर में कई तरह की भूमिकाओं को अंजाम दे चुकी हैं। फिलहाल कैटरीना उनकी लेटेस्ट फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ के कारण सुर्खियों में हैं। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कैटरीना की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है।

इस बीच, कैटरीना ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान किरदारों के चयन को लेकर कहा कि एक कलाकार के रूप में, काफी कुछ सेल्फ-एक्सप्रेशन वाला मामला है। मैं इसे आजादी नहीं कहूंगी। यह आत्मविश्वास की बात है कि आप क्या सोचते हैं कि कौनसा किरदार आपके लिए सही है। इंसान 20 वर्ष की उम्र में जैसा होता है, वह अपनी उम्र के 30वें वर्ष में भी वैसा नहीं हो सकता।

मैंने जो भी फिल्में की हैं और करती रहूंगी, कुछ चीजें हैं जो जरूरी नहीं कि आपसे जुड़ी हों, बल्कि सिर्फ आपकी इच्छाएं हों। मैं सच में एक नेगेटिव किरदार निभाना पसंद करूंगी, लेकिन कोई ऐसा शख्स जिसके ऐसा होने का कारण हम जानते हों। बिना कारण के सिर्फ नेगेटिव दिखाना नहीं चाहती, बल्कि उसके ऐसा बनने के पीछे कोई वजह हो। नेगेटिव रोल्स के अलावा कैटरीना ने पीरियड फिल्मों का हिस्सा बनने की भी इच्छा जाहिर की।