डायरेक्टर नीरज पांडे ने बताया क्यों नहीं बन पाई ‘चाणक्य’, अजय देवगन ने इसलिए की अमिताभ बच्चन की प्रशंसा

एक्टर अजय देवगन को फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है। वह अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। हर फिल्ममेकर उनके साथ काम करना चाहता है। इसी कड़ी में डायरेक्टर नीरज पांडे भी अजय के साथ काफी समय से काम करने का प्लान कर रहे थे। अब यह जोड़ी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ में अपना जादू चलाने के लिए तैयार है। फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

नीरज ने दैनिक जागरण को दिए एक इंटरव्यू में अपनी फिल्मों को लेकर कई बातें शेयर कीं। जब नीरज से उनकी फिल्म ‘चाणक्य’ के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कई कारणों से वह फिल्म नहीं बन पाई है। फिलहाल हमने उसे होल्ड पर डाल दिया है। मुझे लगता है कि काफी समय से हममें एक गिल्ट सा था कि एक प्रोजेक्ट में हमने अपना काफी समय दे दिया है और वह प्रोजेक्ट बन नहीं पाया। फिर मैंने यह फिल्म बना ली।

इस फिल्म के लिए वहीं से बातचीत शुरू हुई थी। मेरे पास यह कहानी थी। कलाकारों को सुनाई और फिल्म शुरू हो गई। यह कहानी कोलकाता में मेरे बड़े होने के दौरान का एक अहम हिस्सा रही है। इस कहानी का एक हद तक श्रेय मैं अपनी जन्मस्थली को दूंगा। मैंने कभी नहीं सोचा कि वह घटना कभी कहानी में परिवर्तित होगी या एक दिन उस पर स्क्रिप्ट लिखूंगा। घटना के बारे में नहीं बता सकता वरना फिल्म का मजा खराब हो जाएगा।

अजय ने कहा, अमिताभ आज भी बुद्धिमान व समझदार हैं क्योंकि...

फैंस से सदी के महानायक की पदवी पा चुके अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म में उनके अभिनय की खूब सराहना हो रही है। इस बीच अब अभिनेता अजय देवगन ने अमिताभ की प्रशंसा की है। दोनों एक्टर कुछ फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। एनएच स्टूडियोज यूट्यूब चैनल पर मौजूद एक वीडियो में अजय ने कहा कि अमिताभ को काम करना पसंद है और वो इतनी उम्र में भी बिना रुके काम कर रहे हैं।

अमिताभ आज भी बुद्धिमान और समझदार इसलिए हैं, क्योंकि वो लगातार काम कर रहे हैं। कोई चाहे जितना भी जीएं, लेकिन हमेशा काम करते रहना चाहिए। अगर ये करना बंद कर देते हैं और काम के बजाय आराम करने को चुनते हैं तो आप तीन गुना तेजी से बूढ़े होने लगते हैं। बता दें अमिताभ 81 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी बराबर एक्टिव हैं। जल्द ही उनका कौन बनेगा करोड़पति का 16वां सीजन भी शुरू होने वाला है।

दूसरी ओर, अजय की बात करें तो इस साल उनकी दो फिल्म शैतान और मैदान रिलीज हो चुकी है। हॉरर ड्रामा ‘शैतान’ हिट रही, जबकि ‘मैदान’ फ्लॉप हो गई। अजय की कुछ और फिल्में इसी साल रिलीज होने की कतार में है, जिनमें मल्टीस्टारर मूवी ‘सिंघम अगेन’ भी शुमार है।