2 News : नाना ने सेल्फी लेने आए शख्स को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल, स्मृति ईरानी ने याद किए गरीबी के दिन

दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर बीते दिनों विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' में नजर आए थे। इसमें उनकी एक्टिंग की खूब सराहना हुई। फिलहाल वे एक गलत कारण से चर्चाओं में हैं। उन्होंने सेल्फी लेने आए एक फैन को थप्पड़ जड़ दिया। नाना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स उन्हें जमकर कोसते हुए भला-बुरा कह रहे हैं।

उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल नाना इन दिनों वाराणसी में हैं। वहां डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग चल रही है। नाना सेट पर भूरे रंग के कोट के साथ भूरे रंग की हैट लगाए और मफलर पहने खड़े थे। वे जब दशाश्वमेध रोड पर शूटिंग कर रहे थे तभी एक युवक उनके बगल में आकर खड़ा हो गया और सेल्फी लेने लगा।

इतने में नाना को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे सिर पर जोरदार तमाचा मार दिया। बाद में क्रू मेंबर ने उस शख्स की गर्दन पकड़कर वहां से निकाल दिया। ये पूरी घटना एक कैमरे में कैद हो गई। बता दें कि इससे पहले भी नाना कई विवादों में घिर चुके हैं।

स्मृति ने पैसे कमाने के लिए शादी के दिन भी की थी शूटिंग

टीवी एक्ट्रेस और केंद्र सरकार में महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को आज किसी और पहचान की जरूरत नहीं। हाल ही में स्मृति ने उन दिनों को याद किया जब वह स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शूटिंग कर रही थीं। इसमें उन्हें ‘तुलसी’ का रोल निभाया था। स्मृति ने ‘ऑल अबाउट ईव इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने शादी के दिन भी सीरियल के लिए शूट किया।

यहां तक कि डिलीवरी के 3 दिन बाद ही उन्हें सेट पर जाकर शूटिंग करनी पड़ी। इसकी वजह पूछने पर स्मृति ने कहा कि क्योंकि मैं गरीब रही हूं। अगर आप गरीब हैं, तो आप काम करने के हर मौके का फायदा उठाते हैं और एक गरीब इंसान कभी भी ऐसा कोई मौका नहीं जाने देगा जो उसे पैसे कमाने में मदद कर सके।

अगर आप मेरे जैसे किसी इंसान को अपनी दैनिक मजदूरी छोड़ने के लिए कहेंगे, तो उन्हें दिल का दौरा पड़ जाएगा। गरीबी दबाव पैदा करती है और मैं बहुत क्लियर थी कि मैं उस दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगी। मेरा जन्म एक गौशाला में किराये के कमरे में हुआ था और मैंने पांचवीं क्लास तक एक अस्थायी स्कूल में पढ़ाई की थी।