रैपर नेजी को टीवी की दुनिया के सबसे विवादित रियलिटी टीवी शो में से एक ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के बाद काफी शौहरत मिली है। उनकी फैन फॉलोइंग में भी तगड़ा इजाफा हुआ है। इस बीच नेजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नेजी अपने को-स्टार्स के साथ शो की ही कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस सना सुल्तान की शादी के रिसेप्शन में शरीक होने पहुंचे थे, जहां वे लड़खड़ाते हुए नजर आए।
नेजी का बर्ताव भी अजीब लग रहा था जिसके बाद लोग उन पर उंगली उठा रहे हैं। वीडियो में नेजी यूट्यूबर अदनान शेख के साथ खड़े दिख रहे हैं। अदनान ने भी पिछले दिनों ही निकाह किया था। पैपराजी जब अदनान की तस्वीरें ले रहे थे तो उनके फ्रेम से बाहर होने पर उन्होंने नेजी से थोड़ा पीछे जाने को कहा। इस पर नेजी भड़क गए और बोले, आगे-पीछे आगे-पीछे क्या बोल रहा है, एक जगह पर बोल ना खड़े रहने के लिए।
इस पर पैपराजी ने कहा, “कोई बात नहीं। फ्रेम की वजह से उसने पीछे जाने को बोला।” अब नेजी ट्रॉ हो रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि शायद नेजी ने पी रखी थी और यह ज्यादा हो गई है। बता दें ‘बिग बॉस’ के घर में ज्यादातर वक्त बिस्तर में आराम फरमाते रहने से उन्हें 'लेजी नेजी' का टैग मिला था। नेजी ने ग्रैंड फिनाले तक का सफर तय किया था।
समारोह में जंच रही थी सना सुल्तान और मोहम्मद वाजिद की जोड़ीबता दें सना सुल्तान ने करीब एक महीने पहले अचानक मोहम्मद वाजिद संग निकाह कर सभी को हैरान कर दिया था। अब एक महीने बाद सना ने एक शानदार रिसेप्शन रखा। इसमें कई सितारे और उनके करीबी दोस्त शामिल हुए, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। पार्टी में सना ग्रे कलर के शिमरी लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखीं।
इसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी, मेहंदी भरे हाथों में चूड़ियां पहनी और खुले बालों पर चुन्नी कैरी कर लुक को कंप्लीट किया। उनके साथ वाजिद व्हाइट शेरवानी और सिर पर पगड़ी सजाए हैंडसम लगे। एक साथ कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही थी। कपल के इन वीडियो को सेलेब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने शेयर किया है, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
एक वीडियो में दिख रहा है कि सना को अपना लहंगा संभालने में परेशानी हो रही थी। ऐसे में उनके शौहर वाजिद उनका सहारा बने। वाजिद ने बगैर झिझक के सना का लहंगा संभालने में मदद की। सना और वाजिद का निकाह सऊदी अरब के मदीना में हुआ था। इस खुशखबरी को सना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था।