2 News : सारा सहित इन स्टार्स की रहस्य-रोमांच से भरी ‘मर्डर मुबारक’ का टीजर रिलीज, राघव ऐसे कर रहे हैं शादी को हैंडल

डायरेक्टर होमी अदजानिया की मल्टी स्टारर फिल्म 'मर्डर मुबारक' का आज सोमवार (5 फरवरी) को टीजर रिलीज हो गया। फिल्म में सारा अली खान, करिश्मा कपूर, संजय कपूर, डिंपल कपाड़िया और विजय वर्मा समेत कई स्टार्स हैं। टीजर में सभी का फर्स्ट लुक देखने को मिल रहा है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया। होमी अदजानिया ‘बींग सायरस’, ‘कॉकटेल’ और ‘इंग्लिश मीडियम’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।

फिल्म 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। पहले इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना थी। यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है, जो राइटर अनुजा चौहान की बुक ‘क्लब यू टू डेथ’ से उठाई गई कहानी है। फिल्म में टिस्का चोपड़ा और सुनील नय्यर भी हैं। टीजर में जैसे-जैसे रहस्य और झूठ सतह पर आते हैं, कई संदिग्ध सामने आते हैं और इसी के साथ स्टार कास्ट का खुलासा होता है। पंकज डिटेक्टव का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि ये थोड़ा अलग तरह के मिजाज वाला पुलिस अधिकारी है।

कहानी में कत्ल के सात संदिग्ध हैं और सभी किरदारों का खाका इस तरह खींचा गया है कि कहानी के सस्पेंस को बढ़ाते हैं। फिल्म की कथा, पटकथा और संवाद सुप्रोतिम सेनगुप्ता और गजल धालीवाल के हैं। निर्माता दिनेश विजन और होमी अदजानिया की यह छठी फिल्म है। वहीं, नेटफ्लिक्स के साथ दिनेश का लम्बा एसोसिएशन रहा है। उनकी ‘मिमी’, ‘चोर निकल के भागा’ और ‘दसवीं’ फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थीं।

राघव चड्ढा ने कहा, शादी की शुरुआत में ही मान लो कि...

आम आदमी पार्टी (आप) नेता राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा बीते साल शादी के बंधन में बंधा था। उन्होंने 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर शहर में रॉयल वेडिंग की थी। फैंस इस जोड़ी को खूब प्यार देते हैं। परिणीति भी शादी के बाद से कई मौकों पर फोटो और वीडियो के माध्यम से अपनी खुशहाल जिंदगी की झलक दिखा चुकी हैं।

हाल ही परिणीति ने कोलकाता में आईसीसी यंग लीडर फोरम के मंच पर राघव की मौजूदगी में अपनी फिल्म जैसी लव स्टोरी का खुलासा किया था। उसी इवेंट में राघव ने बताया कि शादी के बाद वे लाइफ को कैसे हैंडल कर रहे हैं। राघव ने नए कपल्स को कई टिप्स भी दिए। राघव ने कहा कि शादी की शुरुआत में ही मान लो कि पत्नी हमेशा सही होती है।

दूसरा जब भी आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा हो, तो सोना नहीं है। अगर किसी चीज पर हम दोनों के बीच असहमति होती है तो कभी वो मुझे अपना प्वाइंट ऑफ व्यू समझा देती हैं और कभी मैं उन्हे समझा देता हूं। ऐसा बहुत कम होता है कि हम दोनों ही किसी बात पर सहमत और अहसमत होते हैं। इस तरह से हम प्रैक्टिल तरीके से अपनी लड़ाइयां निपटा लेते हैं।