मुनव्वर फारूकी की ‘हफ्ता वसूली’ विवादों में, अश्लीलता और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप

हाल के दिनों में स्टैंड-अप कॉमेडियंस के लिए समय चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के बाद अब बिग बॉस 17 विजेता मुनव्वर फारूकी भी विवादों में घिर गए हैं। उनके कॉमेडी शो हफ्ता वसूली पर अश्लीलता फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे हैं।

एडवोकेट अमिता सचदेव ने इस शो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को मेल लिखकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 353 के तहत मुनव्वर फारूकी पर एफआईआर दर्ज करने और शो पर बैन लगाने की मांग की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फारूकी ने विभिन्न धर्मों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और देश के सांस्कृतिक मूल्यों का अपमान किया है। इसके अलावा, उन पर यह भी आरोप है कि वे अपने शोज में सटायर और कॉमेडी के नाम पर युवाओं के दिमाग में नकारात्मकता भर रहे हैं और उन्हें गुमराह कर रहे हैं।

पहले भी विवादों में रहा है मुनव्वर फारूकी का शो 'हफ्ता वसूली'

यह पहला मौका नहीं है जब मुनव्वर फारूकी के शो हफ्ता वसूली के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई हो। इससे पहले हिंदू जनजागृति समिति ने भी इस शो के खिलाफ आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि जियो स्टार पर प्रसारित हो रहे इस शो को तुरंत बैन किया जाना चाहिए। समिति का आरोप था कि मुनव्वर फारूकी अपने शो में भद्दी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो जनता के लिए असहनीय है और हमारे सांस्कृतिक मूल्यों पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है। उन्होंने @JioHotstar और @MIB_India से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।

शो की बात करें तो इसका पहला एपिसोड 14 फरवरी 2025 को स्ट्रीम हुआ था, जिसमें शरिब हाशिमी और विवियन डिसेना नजर आए थे। वहीं, शो के दूसरे एपिसोड में साकिब सलीम भी शामिल हुए थे। अब देखना होगा कि बढ़ते विवादों के बीच मुनव्वर फारूकी के इस शो पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।