राखी सावंत के लिए मसीहा बनकर आए मुकेश अंबानी, मां के इलाज के लिए कर रहे हैं मदद

एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत की मां बीमार हैं। राखी सावंत की मां पहले कैंसर से पीड़ित थीं। कैंसर के बाद उन्हें ब्रेन ट्यूमर हुआ। वो इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। हाल ही में राखी ने मां की बीमारी पर बात की। साथ ही ये भी बताया कि मुकेश अंबानी उनकी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं। राखी बताती हैं, 'मम्मी पहचान नहीं पा रही हैं। मम्मी खा भी नहीं पा रही हैं। मम्मी कीआधीबॉडी पैरालाइज हो गईहै।' आगे बात करते हुए वो कहती हैं, 'मैं अंबानी जी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। अंबानी जी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं। हॉस्पिटल में जो ज्यादा प्राइज है ना उसको कम करके।' राखी ने ये भी बताया कि उनकी मां को 2 महीने के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

आपको बता दे, कैंसर के बाद राखी सावंत की मां ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं। मां की बीमारी का दर्द बयां करते हुए राखी ने कहा कि मम्मी पहचान नहीं पा रही हैं। मम्मी खा भी नहीं पा रही हैं। मम्मी कीआधीबॉडी पैरालाइज हो गईहै।

मैं फातिमा बन गई

राखी इस समय अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में बनी हुई है। कभी इंकार, कभी इकरार के बाद आदिल, राखी से अपनी शादी की बात कबूल चुके हैं। आदिल ने दुनिया के सामने आकर ये कबूला कि राखी उनकी हमसफर हैं। हालांकि, आदिल ने ये कबूलनामा सलमान खान की डांट के बाद किया। वहीं, लिव-जिहाद पर बात करते हुए रखी ने कहा कि पहली बात तो मुझे पता ही नहीं हैकि लव-जिहाद क्या होता है। मैं सिर्फ प्यार को जानती हूं। हम जात-पात को नहीं मानते हैं। इन्होंने मुझे कुबूल किया और मैंने इन्हें कुबूल किया। हमारे बीच में धर्म नहीं है। दरअसल, राखी ने मुस्लिम बॉयफ्रेंड आदिल खान से शादी रचाने के लिए अपना नाम भी बदल लिया है। एक्ट्रेस की शादी पर लव-जिहाद जैसे सवाल भी खड़े हुए हैं।

राखी ने आगे कहा- 'हां, इन्होंने निकाह किया है। हमने निकाह किया है। ये सच है कि आदिल ने मेरा नाम फातिमा रखा है। मैंने इस्लाम कुबूल किया है। मैं इस बात को एक्सेप्ट करती हूं। मेरे हसबैंड को पाने के लिए... मेरा प्यार पाने के लिए मैं जो कर सकती थी मैंने वो किया है। मेरे हसबैंड को पाने के लिए मैंने सब किया है।'